आजमगढ़। गुरू पूर्णिमा पर्व पर मंगलवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने गुरू का पूजन कर व उपहार भेंट कर आशीर्वाद लिया। वहीं प्रमुख मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की। महराजगंज स्थित भैरो धाम में भोर से ही भक्तो की भीड़ दिखी। लोगों ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भगवान् भैरो नाथ का पूजन अर्चन किया। इस दौरान भक्तो द्वारा भोले नाथ को काली मिर्च, बेलपत्र, बतासा आदि अर्पित किया गया। पूरा क्षेत्र जयकारे और घंट घड़ियाल की मधुर ध्वनि से गूंजता रहा। दुवार्सा धाम, दत्तात्रेय धाम व चंद्रमा ऋषि आश्रम पर भी भारी भीड़ रही। लोगों ने तमसा मजुसा, तमसा.कुंवर और तमसा.सिलनी नदी के संगम में स्नान कर पूजन अर्चन किया। वहीं मई खरगपुर स्थित अघोर ट्रस्ट में बाबा विशाल भारत की देखरेख में विविध कार्यक्रमों का अयोजन किया गया। लोगों ने सुबह सबेरे श्रम दान किया। इसके बाद पूजन अर्चन का दौरा शुरू हुआ तो देर तक चलता रहा। लोगों ने गुरू की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीँ लालगंज नगर के गायत्री शक्ति पीठ मन्दिर पर गुरूपूर्णिमा के अवसर पर विश्व कल्याण के लिए जप, यज्ञ, दीक्षा संस्कार पूणार्हूति व भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र से बहुतेरे लोगों ने इस अवसर पर अपने गुरू से आशीर्वाद लिया तथा अपने परिवार के कुशलता की कामना की। दूर दराज से आये हजारो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर डा. मिथिलेश उपाध्याय, राधेमोहन सिंह, सुबाष राणा , सीता चैहान, संजय जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव, मनोज गुप्ता, अशोक सोनकर, संजय उपाध्याय, नन्दन जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल, मनोज यादव, सहित हजारों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Blogger Comment
Facebook Comment