लाटघाट/आजमगढ़। 19 जुलाई : सगड़ी तहसील के देवरांचल में घाघरा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ा 24 घंटे में 25 सेमी जल स्तर बढ़ने से जंहा प्रशासन में बैचेनी नजर आई वहीँ देवरांचल के लोगो में भय साफ साफ नजर आया । लोगो के दिलो की धड़कन बढ़ गयी। लोगों ने अभी से अपने उपाय ढूढने चालू कर दिया । प्रशासन द्वारा भी बाढ पर नजर चौकसी रखी जा रही । बंधो पर बोरियो का इंतजाम ,मिटटी भरी बोरी , रस्सी आदि की व्यवस्था कर ली गयी । उपजिलाधिकारी सगड़ी सीपी सरोज ने दौरा कर बंधे व गांव का जायजा लिया उन्होंने बताया कुछ नावों को चालू कर दिया गया कुछ तैयार की जा चुकी है । डिघिया ,बरदहुआ , हाजीपुर का दौड़ा किया। गांवो के रास्तो पर जल जमाव ,पशु पशुचारे की सम्स्या से दिन प्रतिदिन गुजर रहा उनका जीवन । जलस्तर से लोगो का बैचेन होना स्वाभाविक है। उनके आस पास जल जमाव से मच्छरों द्वारा मलेरिया व अन्य रोगों के भी फैलने का खतरा बढ़ गई है। डिघिया बंधे पर जहाँ 70.60 मीटर से सुबह 8 बजे 70.77 मीटर व शाम 4 बजे 70.85 मीटर पर पहुँचा । बरदहुआ बंधे पर 71.45 मीटर से सुबह 8 बजे 71.61 मीटर व शाम 4 बजे 71.69 मीटर पर पहुची।
Blogger Comment
Facebook Comment