शिक्षा मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में अधिकांश परियोजानाएं पूर्ण
आजमगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2012 में चुनावी घोषणा पत्र में जो घोषणाएं हुई थी उसमे लगभग सभी पूरी हो चुकी है शेष परियोंजनाआें पर कार्य प्रगति पर चल रहा है। उक्त बाते काबीना मंत्री बलराम यादव ने गुरूवार को सर्किट हाउस में प्रत्रप्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कही। यादव ने कहा कि प्रदेश के युवा यशस्वी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो घोषणाएं की थी उन्हे इन चार वषों में पूरा कर दिया। शेष का कार्य चल रहा है। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव ने कहा कि अक्टूबर 2012 में 47 परियोजनाएं लागत रूपये 708.3949 करोड़ के सापेक्ष से 39 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है। और 06 फरवरी 2015 को 51 परियोजनाआें की लागत 865.86783 करोड़ के सापेक्ष 21 परियोजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है। शिक्षामंत्री ने कहा कि नेता जी का दवा था कि उनका शरीर इटावा है तो आजमगढ़ धड़कन इस लिए नेता जी आजमगढ़ जनपद में कुबैर का खजाना खोल दिये है जिसका परिणाम जनता के सामने दिख रहा है। चीनी मिल, जिला कारागार जेल, अतरौलिया में सौ बेड अस्पताल, मुबारकपुर में हथकरघा विणपन केन्द्र, बहिरादेव में पूर्वांचल का सबसे बेहतर पार्क,रोडवेज निमार्ण, सहित अन्य कार्यो को बताया और कहा कि विभिन्न योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है जल्द ही हो जायेगा पूरा। प्रेसवार्ता के दौरान मिडिया कर्मियों ने शिक्षामंत्री से सवाल किये कि प्रदेश सरकार स्वास्थ विभाग को हाईटेक करने के लिए अस्पताले तो बनवा रही है लेकिन जनपद में डाक्टरों की कमी है जिला महिला अस्पताल में महिला डाक्टर तो एक है जबकि जरूरत के 06 पद खाली है। सीएमएस ने कई बार इन रिक्त पदो के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई दूसरी तरफ जिला अस्पताल में 22 डाक्टरों की जरूरत है जो महत्तपूर्ण इलाज के लिए चाहिए। इस सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही डाक्टरों की भर्ती करेगी। बिजली कटौती पर मंत्री बोले की मामले को सज्ञांन में लिया गया है जल्द ही इसे भी ठीक कर दिया जायेगा। शिक्षा मंत्री प्रदेश ने सरकार की महत्तवकांक्षी योजना को भी गिनाया। समाजवादी पेंशन, निशुल्क लैपटाप वितरण, कन्या विद्याधन योजना, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना,मुख्यमंत्री ग्रामोंद्योग योजना,विकलांगजनों के कल्याणार्थ विकलांग पेंशन ,विधवा पेंशन,कौशल विकास मिशन योजना,कामधेनू योजना, भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण योजनाआें को गिनाया । इस मौके पर ऊर्जा राज्यमंत्री वसीम अहमद,हरिप्रसाद दूबे,विधायक बेचई सरोज,विधायक डा.संग्राम यादव,विधायक श्याम बाहदुर सिंह यादव,पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामश्रय विश्वकर्मा,अनसूचित जाति के अध्यक्ष डा.रामदुलार राजभर ,मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment