.

एडीए : नोटिस के बाद भी तीन स्थानों पर हो रहे निर्माण को एडीए सचिव ने गिरवाने का आदेश दिया

आजमगढ़ : शहर से सटे तमसा नदी के प्रतिबंधित वनीकरण क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण पर एक बार पुन: आजमगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की नजर  टेढ़ी हो गई। नोटिस के बाद भी तीन स्थानों पर हो रहे निर्माण को एडीए सचिव ऋतु सुहास ने गिरवाने का आदेश दे दिया। इस कार्रवाई से वनीकरण क्षेत्र में भूमि लेकर मकान बनवाने की मंशा पाले लोगों में हड़कंप की स्थिति रही। एडीएम सचिव ने बताया कि रोडवेज-करतालपुर बाईपास पर वनीकरण क्षेत्र में रामदरश द्वारा मकान की दीवार का निर्माण कराया जा रहा था जबकि इन्हें पूर्व में ऐसा न करने के लिए नोटिस दी जा चुकी थी, इसलिए दीवार को गिरवा दिया गया। साथ ही इनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। बगल में ही ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा मकान का अवैध रूप से निर्माण कराया गया था। इनके खिलाफ भी नोटिस जारी की गई थी। इसके बाद भी चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था। इनके मकान को कोर्ट से आदेश लेकर जल्द ही सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद एडीएम सचिव राजघाट पहुंची जहां शंकर साव द्वारा कृषि फार्म के नाम पर निर्माण कराया गया था लेकिन उसमें दो कमरों के निर्माण के अलावा मानक के विपरीत चहारदीवारी को ऊंचाई दी गई थी। निर्देश पर भूमि मालिक ने कमरा तोड़वाने और चहारदीवारी की ऊंचाई कम करने के लिए मजदूरों से तोड़वाना शुरू कर दिया।
एडीए सचिव ने कहा कि वनीकरण क्षेत्र में किसी भी दशा में स्थाई निर्माण अवैध है। प्राधिकरण की आगामी 2013 की महायोजना में भी ऐसे लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है। इसलिए मकान या अन्य स्थाई निर्माण कराने का सपना पाले लोग ऐसा करने से बाज आएं अन्यथा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment