.

बदहाल हो गयी है लालगंज की विद्युत् आपुर्ति , आम नागरिक परेशान

लालगंज ( आजमगढ ) लालगंज क्षेत्रवासियों को इस मौसम में पानी के साथ- साथ अब बिजली से भी बेजार होना पड़ रहा है । बिजली के न तो आने का समय निर्धारित है और न ही जाने का जिसकी वजह से किसानो के धान की रोपाई बाधित होने के साथ - साथ भारी उमस के चलते लोग हलकान है । गौर तालाब है कि लालगंज क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सुबह 10 बजे से 5 बजे तक दिन में और 10 से 5 रात में आपूर्ति निर्धारित हैं । परंतु बिजली निर्धारित समय पर नहीं मिल रही । इसके अलावा कभी -कभी दो -तीन दिन बिजली सप्लाई ही बंद हो जा रही हैं । उमस भरी गर्मी और कृषि कार्य हेतु इसी समय लोगों को बिजली और पानी की नितांत आवयकता होती हैं । लालगंज क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा लालगंज टाउन, रूरल, गोठाव, ठेकमा, बरदह, जिरिकपुर, गोसाई की बाजार, देवगांव, करसणा, मेहनाजपुर, सहित कुल 11 स्टेशन स्थित है । प्रत्येक स्टेशन पर 3 से 4 फीडरों के माध्यम से क्षेत्र के 450 से 500 गांवों के बीच बिजली सप्लाई करायी जाती है ।
क्षेत्र में तमाम ऐसे गांव भी है जहां तार और पोल दोनों जर्जर अवस्था में हैं । जिसकी वजह से आये दिन तार टूटने की घटनाएं भी होती हैं । क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था, ठीक कराने हेतु तहसील दिवस पर ग्रामीणों द्वारा प्रार्थना पत्र भी दिया जाता है फिर भी विद्युत में कोई सुधार नहीं हो रहा । इसकी कोई गारंटी नहीं बिजली अपने निर्धारित समय पर आ ही जाय। बिजली व्यवस्था ठीक न होने के कारण नगर वासियों को सबसे ज्यादा परेशानी पानी के लिए होती है । नगर के व्यापारी डा. राजकूपर शुक्ल , विपिन साहू, डा. बीबी सिंह, डा. के आर सिंह, हरेन्द्र सोनकर, रजनीश जायसवाल, राकेश साहू, यशवंत साहू, निर्मल सिंह, मो. जैश , फुरकान अहमद, सहित लोगों ने बताया कि व्यावसायिक दर से बिजली का भुगतान किया जाता हैं परंतु बिजली के आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं हैं । सभी ने एक स्वर से मांग की कि नगर पंचायत को पुराने सचेडुले 10 से 5 दिन में और 10 से 5 रात में की जा रही बिजली सप्लाई को बहाल किया जाए । स्थानीय तहसील मुख्याल पर तैनात एसडीई विद्युत दिनेश कुमार ने बताया की बिजली व्यवस्था आने वाले दिनों में ठीक हो जायेगी । मेरे द्वारा बिजली कटौती एवं नगर पंचायत कटघर लालगंज के व्यापारियों के अनुसार पुराने शेड्यूल के आधार पर सुबह 10 से 5 और रात 10 से 5 बिजली सप्लाई बहाल कराने के संबंध में जिला मुख्यालय आजमगढ़ को लिखित रूप से अवगत कराया गया हैं ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment