.

बूढ़नपुर : आधुनिक डेयरी प्लान्ट तथा ग्राम तमौली में पराग दुग्ध संग्रह केन्द्र का हुआ लोकार्पण

यह डेयरी प्लांट जनपद के लिए सोने का अंडा देने वाली चिड़िया साबित होगा :- राममूर्ति वर्मा 

अब पशुपालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी :- बलराम यादव                     आज़मगढ़ 29 जुलाई 2016 -- मुख्यमंत्री उ0प्र0 अखिलेश यादव जी की घोषणा के अन्तर्गत तहसील बूढ़नपुर विकास खण्ड अहिरौला के अन्तर्गत ग्राम लेदौरा में 10 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता के आधुनिक डेयरी प्लान्ट का तथा ग्राम तमौली में पराग दुग्ध संग्रह केन्द्र का दीप प्रज्जवलित कर लोकार्पण प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि 21 वर्ष बाद आधुनिक दुग्ध प्लान्ट का आज उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि नेता जी एवं मुख्यमंत्री जी कीे प्रेरणा से यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। श्वेत क्रांति की ज्योति यहा जली है। आजादी के समय भी क्रांति इस जनपद से शुरू हुई थी। 21 वर्ष बाद आधुनिक डेयरी प्लान्ट का आज लोकार्पण लेदौरा में हुआ है। यह डेयरी प्लान्ट सोने का अण्डा देने वाली चिड़िया साबित होगी । इस डेयरी प्लान्ट के क्वालिटी पर किसी भी प्रकार की कोई समझौता नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि दुग्ध उत्पादकों का सही समय पर भुगतान हो जिससे यह डेयरी का प्लान्ट आगे और गति से चल सकें। उन्होने क्षेत्र के निवासियों से अपील करते हुए कहा है कि अब आपके दूध को औने-पौने दाम पर नही बिकेगा। जो दूध को बेचने में समस्या आती थी इस दुग्ध डेयरी प्लान्ट के बन जाने सेे दुग्ध उत्पादकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी। इस दुग्ध डेयरी प्लान्ट के बन जाने से आपके दूध की कीमत समय पर भुगतान किया जायेगा। जिससे आपके परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव ने अपने संबोधन में कहा आधुनिक नवीन डेयरी प्लान्ट में पाश्च्युराइज्ड पैक्ड पराग दूध तथा दुग्ध पदार्थ जैसे- धी, पनीर, मट्ठा, खोवा, खट्टी-मिटठी दही निर्मित कर आजमगढ़ तथा अन्य समीप के जनपदों में बिक्रय किया जायेगा। यह डेयरी 2.04 हेक्टेयर भूमि पर है तथा रू0 60.43 करोड़ इसके निर्माण में व्यय हुआ है। ग्राम तमौली में निर्मित पराग दुग्ध संग्रह केन्द्र 0.05 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित है। इसके निर्माण पर रू0 9.00 लाख से बनी है। इस दूध संग्रह केन्द्र में दुगध क्रय कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए डेटा प्रोसेसिंग युक्त मिल्क कलेक्शन यूनिट स्थापित किया गया है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए यह डेयरी बहुत ही उपयोगी है। इससे पशुपालक भाईयों को अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हुए अपने परिवार को आगे बढ़ाने का कार्य करें। प्रदेश के मा0 खाद्य एवं रसद मंत्री कमाल अख्तर ने बताया कि दुग्ध उत्पादों में विश्वास पैदा करने के लिए सहकारिता से जुड़े दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यों के सुविधा के लिए जीपीआरएस से युक्त 11 हजार डीपीएमसीयू की स्थापना करायी जा रही है। इसके निर्माण हो जाने के बाद इन्टरनेट के माध्यम से प्राप्त सूचनाओ का संकलन कर दुग्धशालाओं द्वारा शीघ्र ही किसानों के खाते में बैंको के माध्यम से दुग्ध मूल्य भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ ही साथ दुग्ध कर गुणवत्ता बनाये रखने के लिए 11 सौ बल्क मिल्क कूलर की स्थापना ग्रामिण दुग्ध समितियों में करायी जा रही है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से 12 अप्रैल 2016 को प्रदेश में 10 नये डेयरी प्लान्टों की स्थापना एवं 4 डेयरी प्लान्टों के आधुनिकीकरण के साथ-साथ लखनऊ में जीवन मिल्क पार्लर एवं करनैलगंज गोण्डा में 5 हजार लीटर दैनिक क्षमता के दुग्ध संग्रह केन्द्र का शिलान्यास/भूमि पूजन सम्बन्धित जिलों के प्रभारी मंत्रीगण द्वारा किया गया है। सभी डेयरियों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। निर्माणाधीन नवीन डेयरी प्लान्टों की स्थापना से सहकारी क्षेत्रों के डेयरी प्लान्टों की प्रसंस्करण क्षमता 20.50 लाख लीटर प्रतिदिन की हो जायेगी। विधानसभा अतरौलिया के विधायक डा0 संग्राम यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 शासन के मार्ग निर्देशन में हौसला पोषण योजनान्तर्गत गर्भवती महिलाओं को तथा छोटे बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें पराग धी तथा पराग दुग्ध चूर्ण आगंनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पूरे जनपद में वितरित किया जा रहा है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र की महिलायें एवं बच्चें जहां शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य होगे वही दुग्ध विकास विभाग द्वारा अधिक से अधिक घी तथा दुग्ध चूर्ण विक्रय करने के फलस्वरूप जनपद के दुग्ध उत्पादक लाभान्वित भी होगें। डा0 संग्राम यादव ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अवसर पर बेसिक शिक्षा बाल विकास पुष्टाहार एवं ऊर्जा राज्य मंत्री वसीम अहमद, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा, अनूसुचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष डा0 रामदुलार राजभर, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रामदर्शन यादव, विधायक अभय नरायण पटेल, बेचई सरोज, बृजलाल सोनकर, श्याम बहाुदर यादव, आदिल शेख, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हवलदार यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीरा यादव, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास उ0प्र0 शासन डा0 सुधीर एम0 बोबड़े, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आशुतोष कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी निजामाबाद अनिल कुमार सिंह, राधेश्याम प्रभारी पीसीडीएफ, संजय सिन्हा दुग्ध विकास अधिकारी, दिपांक वर्मा, उत्तम कुमार, आशीष भरत, पूर्व ब्लाक प्रमुख कोयलसा महेन्द्र यादव, पूर्व प्रमुख अतरौलिया, ब्लाक प्रमुख अहिरौला उपस्थित थें। सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं जैसे- 1090 महिला हेल्पलाइन, 102 एवं 108 समाजवादी एम्बुलेन्स, शिक्षा स्वास्थ्य, बृक्षारोपण, समाजवादी पेंशन आदि योजनाओं का प्रचार-प्रसार लोकगीत गायक प्रमोद यादव एवं कमलेश यादव अपने साथी कलाकारों के साथ किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment