.

दीदारगंज : विधायक आदिल शेख ने कब्रिस्तान की चाहरदीवारी निर्माण का कार्य कराया शुरू

दीदारगंज: आजमगढ़ : दीदारगंज विधानसभा के महुवारा खुर्द गांव में स्थानीय विधायक आदिल  ने अपनी निधि से कब्रिस्तान की चाहरदीवारी के निर्माण कार्य का आरम्भ अपने हाथों से ईट रख कर किया।   इस कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल के निर्माण में कुल लागत २२  लाख रुपये के लगभग आएगी। इस अवसर पर विधायक आदिल शेख ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश के विकास के लिए सर्वसमाज के हित में तमाम तरह के जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसके चलते उत्तर प्रदेश दिनों-दिन प्रगति की राह पर है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मो0 मोअज़्ज़म उर्फ़ पप्पू , महबूब अहमद , अबु तालिब , अफ़ज़ल सिराज , जफ़र खान , अनीस अहमद अंसारी ,आदिल अफ़ज़ल , अफ़ज़ल भाई ,जीशान अहमद , मो0 जैद , कासिफ , जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार, प्रमोद यादव , रामचेत यादव सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment