आज़मगढ़ 29 जुलाई 2016 -- उप परियोजना निदेशक डा0 हरिनाथ सिंह यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजनान्तर्गत (प्रसार सुधार योजना पर आधारित) दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा पर किया गया, जिसमें विकास खण्ड पल्हनी, लालगंज, फूलपुर, कोयलसा एवं अजमतगढ़ के वर्ष 2016-17 में चयनित लोहिया गांव के चयनित कृषक दिनांक 27 जुलाई एवं 28 जुलाई को कुल 100 कृषक प्रशिक्षित किया गया। तकीनीकी सत्र में वरिष्ठ मृदा वैज्ञानिक डा0 रणधीर नायक मृदा परीक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ पशुपालन वैज्ञानिक डा0 एलसी वर्मा जी बकरी पालन पर विस्तृत जानकारी दी बकरी का दूध मानव स्वास्थ्य वर्धक है तथा बकरी पालन से आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकता है। वरिष्ठ शस्य वैज्ञानिक डा0 आके सिंह ने बताया कि धान में खर, पतवार नियंत्रण, वायोफर्टीलाइजर का प्रयोग एवं फसल चक्र अपनाकर अधिक आय प्राप्त की जा सकती है। वरिष्ठ कृषि रक्षा वैज्ञानिक डा0 आर0पी0 सिंह फसलों में कीट एवं रोग नियंत्रण हेतु आई0पी0एम0 एवं बायोपेष्टिीसाइड के प्रयोग की जानकारी दी। डा0 हरिनाथ सिंह यादव परियोजना निदेशक (आत्मा) ने आत्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ कृषक प्रशिक्षण के समापन की द्योषण की।
Blogger Comment
Facebook Comment