आजमगढ़। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले शिया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बुधवार को हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व बनाया। रमजान के 30 दिन बाद बुधवार के शिया समुदाय के मुसलमानों ने नमाज अदा की और खुदा से दुनिया में अमन चैन व तरक्की की दुआ माँगी। बच्चे नये-नये कपडे पहन कर एक दूसरे में अपनी खुशियां जाहिर कर रहे थे वहीं बड़े बुजुर्ग खुदा की रहमत का गुणगान करते रहे और अपने समुदाय के घरों पर सपरिवार पहुँचकर अनेक प्रकार से स्वादिष्ट पकवानों का आनन्द ले रहे थे। एक दूसरे को ईद की मीठी सिवईयां खिलाकर जीवन में खुशहाली प्रसन्नता व समृद्धि की मिठास घोल रहे थे। लोग गरीब तबके के लोगों को भेंट व उपहार देते देखे गये। मुबारकपुर ,आजमगढ़, दुबरहन बुजुर्ग, जल्लुपुर शिवली की शिया मस्जिदों व नगर के बदरका स्थित कर्बला मैदान में शिया समुदाय के मुसलमानों ने नमाज पढ़ी और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईर्या दी । बच्चे ईदी के लिए उत्साहित दिखे। परिवार के बड़े बुजुर्ग लोग बच्चों को ईदी व दुआवों से नवाज रहे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment