मुबारकपुर/आजमगढ़। रेशम नगरी मुबारकपुर व आस पास के क्षेत्रों में ईद.उल.फितर का पर्व गुरूवार को मनाया जायेगा। प्रशासन ने त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमर कस कर तैयार है। पर्व को देखते जहां सफाई व्यवस्था को चाकचौबंद बनाया जा रहा है वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये है। पुलिस के साथ ही जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व्यवस्था की कमान सँभालते नजर आयेगे। ईद के दिन कोईभी अधिकारी कर्मचारी बिना डीएम की अनुमति के क्षेत्र नहीं छोड़ेगा। ईद के दिन सुबह 7.30 से 9 बजे तक ईदगाहों एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जायेगी। त्यौहार पर शान्ति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते पुलिस की ब्यवस्था की गयी है । इस्लाम धर्म के अनुवाई मुस्लिम समुदाय ने जहाँ पुरे 30 रोजे रख रख कर इनाम के तौर पर ईद की नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्रिया अदा करँगें मुबारकपुर में पहली नमाज ईद हैदराबाद स्थित शाह के पंचे सुबह 7 बजे दुकाना होगा सब से बाद साठे आठ बजे अशर्फिया अरबी कालेज में नमाज होगी इस तरह कुल 28 ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज सम्पन होगी। ईद की बधाई देते हुए क्षेत्र से सपा उम्मीदवार व राज्यमंत्री रामदर्शन यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा विधायक शाहआलम गुड्डू जमाली , सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अयाज अहमद खान, अमिलों से महाप्रधान मो जियाउल्लाह अंसारी, समाजसेवी सरार्फा ब्यपार मण्डल के अध्यक्ष सुनील वर्मा, सपा नेता हाजी अब्दुल मुक्तदीर् अंसारी पल्लू हाजी और बुनकर नेता इफ़्तेखार अहमद मुनीब ने स•ाी लोगों को ईद की बधाई दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment