.

वनमंत्री के प्रयास से शुरू हुआ पोखरे की खुदाई,मंत्री को दी बधाई

22 लाख से सवेरंगा रानी पोखरा,ग्रामीणों में खुशी

रानी की सराय/आजमगढ़। कस्बें के रानी पोखरे के भी  दिन बहुरेंगें बुधवार को बीडीओ के नेतृत्व में मजदूरो ने सफाई कार्य शुरू कर दिये। 22लाख के प्रोजेक्ट से होगा विकास। रानीकीसराय कस्बें का रानी पोखरा जो रानी रत्न ज्योति के नाम पर अलंकृत है।ऐतिहासिक पोखरा काफी समय से उपेक्षित था।कई बार इसके विकास की आवाज उठी नागरिको ने विकास के बाबत वन मंत्री से गुहार  लगाई थी। वन मंत्री के प्रस्ताव पर शासन द्वारा पोखरे के कायाकल्प के लिए 22लाख का बजट अनुमोदित किया है। विकास खण्ड अधिकारी रामरेखा सिंह के नेतृत्व में बुद्ववार को तहत मजदूरो द्वारा खुदाई कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि अवमुक्त धन में पोखरे की खुदाई साथ ही पक्के घाट का निर्माण होना है। पोखरे पर खुदाई के साथ चारो ओर घाट के निर्माण हो जाने से ऐतिहासिक पोखरे का कायाकल्प हो जायेगा। कार्य के शुभारम्भ के दौरान प्रमुख पति इसरार अहमद,अजय गुप्त, राजमणि, प्रकाशचंद, संतोष आदि लोग थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment