.

कड़ी सुरक्षा के बीच 397 मस्जिदों में पढ़ी जाएगी ईद की नमाज

आजमगढ़। ईद-पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना  है। बुधवार को ही सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया गया। इसके तहत जिले के 397 मस्जिदों में अदा होने वाली नमाज के समय भारी पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। रणनीति के तहत जिले के तीन भागों में बांटा गया है। प्रत्येक क्षेत्र की कमान अलग- अलग अधिकारियों को सौंपी गई है। अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ सुबह से ही अपने निर्धारित स्थान पर जम जाएंगे। डीएम और एसपी क्षेत्र में भ्रमण कर हालात का जायजा लेंगे। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि गुरुवार को ईद-उल-फितर के मौके पर जिले के 397 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जिले को तीन भागो में बांटा गया है। एक क्षेत्र की कमान एसपी नगर, दूसरे की एसपी ग्रामीण और तीसरे की एसपी ट्रैफिक को सौंपी गई है। इन तीनों अधिकारी एक-एक कंपनी पीएसी के जवानों को लेकर भ्रमण करेंगे। जबकि सभी छह सीओ के साथ दो सेक्शन पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जो सुबह सात बजे से ही अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएंगे। एसपी ने बताया कि दो कंपनी पीएसी के जवान उनके साथ मौजूद रहेंगे। वह जिलाधिकारी के साथ भर्मण कर स्वयं गतिविधियों का जायजा लेंगे। एसपी के मुताबिक सरायमीर, मुबारकपुर, शहर कोतवाली, जीयनपुर और देवगांव कोतवाली में एक कंपनी पीएसी के जवानों को रिर्जव रखा गया है। ताकि किसी विकट परिस्थित में इनका उपयोग किया जा सके। एसपी ने बताया कि त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले की फोर्स के अलावा पांच कंपनी पीएसी, छह सौ अन्य जिलों से पुलिस फोर्स और पांच सौ होमगार्ड अतिरिक्त मिले हैं जिनकी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सभी उप निरीक्षक हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, टीयर गैस स्क्वाड, होमगार्ड, फायर टेंडर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल के अतिरिक्त वाचक कार्यालय पीआरओ सेल, क्राइम ब्रांच, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी एचटीयू शाखाए एसपीओ कार्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी ने जिले के लोगों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देते हुए लोगों से इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने की अपील किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment