.

अनियंत्रित स्कूल वैन पलटने से 06 बच्चों समेत चालक हुआ घायल

 आजमगढ़.: अहरौला थाना क्षेत्र के पूरा कोदई गांव के पास सोमवार की सुबह  बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गयी। हादसे की वजह वाहन के स्टेयरिंग का फेल होना बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में चालक व आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये। दुर्घटना की खबर पाते ही अभिभावकों में हड़कम्प मच गया। यह राहत की बात रही की किसी को भी कोई गम्भीर चोट  नहीं आई  और स्थानीय अस्पताल पर उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गयी। क्षेत्र के सजनीपारा ग्राम स्थित निजी विद्यालय की स्कूल वैन स्थानीय ग्राम बिड़हर चक मय खजुरा से आधा दर्जन बच्चों को लेकर विद्यालय के लिए चली थी। पूरा कोदई गांव के पास अचानक वाहन की स्टेयरिंग फेल हुई और अनियंत्रित वैन के पलट जाने से उसमें सवार बच्चे घायल हो गये। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और पलटे वाहन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन सभी को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया। घायल बच्चों में हिमांशु (6) पुत्र अमरजीत, अभिषेक (6) पुत्र नरेंद्र व उसकी बहन अंकिता (7), खुशी (8) पुत्री राजेश, सुरभि (6) पुत्री तारकेश्वर, संध्या (12) पुत्री दुर्जन सभी बिड़हर चक मय खजुरा गांव के निवासी हैं जबकि वैन चालक पतिराम (38) पुत्र गुरूचरन स्थानीय बनरहिया गांव का रहने वाला बताया गया है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment