बूढ़नपुर (आजमगढ़) : गोपालगंज बाजार में जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। सोमवार को सड़क पर उतरकर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही लोगों को जलभराव से निजात दिलाने की मांग की। गोपालगंज बाजार में शंकर जी की प्रतिमा से चौबेगंज चौराहे तक की पूरी सड़क बारिश के पानी से लबालब हो गई है। सड़क पर जमा कीचड़ से चलना दूभर हो गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद जब ध्यान नहीं दिया गया तो प्रधान दुबावे देवरिया के प्रतिनिधि बांकेलाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। बताया कि पूरी सड़क गड्ढ़े में तब्दील है जिसके चलते राहगीर आए दिन गिर कर चोटिल हो रहे हैं। ओवरलोड वाहन गड्ढ़ों में अक्सर फंस जाते हैं जिससे पूरे दिन जाम की स्थिति हो जाती है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग ने इस समस्या का निदान नहीं किया तो आर-पार की लड़ाई के लिए बाध्य होंगे। दिलशेर, शमशेर अहमद, गुलशेर अहमद, मु. इस्लाम, तौफीक, रहीम, राणा प्रताप सिंह , कृष्णमोहन मौर्य, लालचंद, लल्लन ने बताया कि अपने स्तर से जेसीबी लगाकर जल निकासी की व्यवस्था कराई गई। गड्ढ़ों में राबिस व ईंट के टुकड़े डलवाए गए जिससे कुछ राहत मिली। विभाग से सड़क ऊंची कर दोनों तरफ जल निकासी की व्यवस्था की मांग की।
Blogger Comment
Facebook Comment