.

.

.

.
.

रानी की सराय: पुत्र द्वारा माँ की पीट-पीट कर हत्या करने की आशंका

आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के सिरसाल गांव में शनिवार की सुबह कलयुगी पुत्र ने अपनी वृद्ध माँ को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मामले में  प्रथम दृष्ट्या विवाद का कारण पुत्र द्वारा  माँ के अपनी पहली ससुराल जाना बताया जा रहा है।  बताते चले की मृतका की तीन शादियां हुई थी और कथित आरोपी पुत्र उसके तीसरे पति का पुत्र है। जानकारी के अनुसार इकलौते पुत्र को अपनी वृद्ध मां का पहली ससुराल जाना नागवार लगा और उसने अपनी मां की इस कदर पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हजरतुल्लनिशा की तीसरी शादी रानी की सराय थाना क्षेत्र के सिरसाल ग्राम निवासी मैनुद्दीन शाह के साथ हुई थी। वृद्धा की पहली शादी दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुसहा ग्राम निवासी मौसेरे भाई के साथ हुई थी। कुछ समय बाद उनके बीच तलाक हुआ और फिर हजरतुल्लनिशा की दूसरी शादी देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कंजहित गांव में हुई थी। दूसरे पति की मौत के बाद हजरतुल्लनिशा की तीसरी शादी सिरसाल ग्राम निवासी मैनुद्दीन शाह के साथ हुई। दोनों से एक पुत्र पैदा हुआ। मैनुद्दीनशाह की मौत के बाद इकलौते पुत्र तकदीर पर परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी आ गई। इसके चलते वह शादी-ब्याह के अवसर पर रोटी बनाने का काम करने लगा। उधर, वृद्धा का लगाव अपनी पहली ससुराल से बना रहा। यह बात बेटे तकदीर को नागवार लगती थी लेकिन मौसी के घर स्थित पहली ससुराल से वृद्धा का मोह भंग नहीं हो सका। शुक्रवार को वृद्धा ने बेटे व बहू से मौसी के घर कुसहां जाने की इच्छा जाहिर की। इसी बात को लेकर मां-बेटे में विवाद हुआ और तकदीर ने वृद्ध मां को बुरी तरह पीट दिया। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर शनिवार की सुबह पुलिस भी वृद्धा के घर पहुंची लेकिन कोई शिकायत न मिलने पर वापस लौट आयी।  पुत्र द्वारा माँ की पीट-पीट कर हत्या करने की आशंका 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment