.

.

.

.
.

मुठभेड़ : अभी तक ताबड़तोड़ लूट के अलावा तीन पुलिस वालों पर गोली चला चुके थे बदमाश

डीआईजी ने पुलिस टीम को 12 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की                   आजमगढ़: जिले में लूट के कई मुकदमो में वांछित कुख्यात शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी केे लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार/शनिवार की आधी रात जबरदस्त सफलता मिली।  पुलिस अधीक्षक नगर डा0 विपिन ताडा, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से प्रयासरत थी। पुलिस को सूचना मिली की कुछ बदमाश आ रहे है इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा। बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में जहां दो बदमाशों को गोली लगी। वही एक सिपाही भी बदमाशों की गोली से घायल हो गया। पकड़े गये इन बदमाशों पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार ये बदमाश इतना मनबढ़ थे की अब तक तीन पुलिस कर्मियों को गोली मार चुके थे।  जनपद पुलिस की इस उपलब्धि पर डीआईजी ने पुलिस टीम को 12 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि निजामाबाद थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तीन अपराधी एक मोटर साइकिल पर असलहों से लैस होकर फूलपुर की तरफ से आकर तहबरपुर की ओर जायेंगे। इसके बाद थानाध्यक्ष निजामाबाद, थानाध्यक्ष सरायमीर व एसओजी टीम घेराबंदी की गयी और जब एक मोटर साईकिल पर सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए पुलिस ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर कई फायर किये लेकिन गोली पुलिस जीप पर जाकर लगी। पुलिस उनका पीछा कर रही थी कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम वेदपुर आईमा निवासी लखेदू राम के बन्द पड़े ईंट भट्ठे के पास बदमाश मोटर साइकिल फेंककर भागने लगे तथा लगातार पुलिस फोर्स पर फायर करने लगे। इस पर पुलिस पार्टी द्वारा भी अपने बचाव में फायर किया गया, जिसमें दो बदमाश आफताब पुत्र समसुद्दीन व अरकम पुत्र शमशाद निवासीगण संजरपुर, थाना सरायमीर के पैर में गोली लगी और वे मौके पर गिर गये तथा पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर तीसरे बदमाश सलमान पुत्र मकसूद, निवासी संजरपुर सरायमीर को भी पकड़ लिया गया। अभियुक्त आफताब के पास से एक सेमी आटोमैटिक पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस, अभियुक्त अरकम के पास से एक कट्टा 315 बोर, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस तथा अभियुक्त सलमान के पास से एक कट्टा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस और लूट का 3 हजार रूपया व गम्भीरपुर क्षेत्र से लूट गयी एक सुपर स्पेेलेण्डर मोटर साइकिल बिना नम्बर की बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन बदमाशों द्वारा तीन पुलिस वालों पर अब तक फायर किया गया है। जिसमें निजामाबाद में क्षेत्राधिकारी नगर को भी गोली इन लोगों द्वारा भीड़ में मारी गयी थी। इसके अलावा इन लोगों द्वारा बरदह की लूट की घटना, सरायमीर की लूट की घटना, निजामाबाद लूट की घटना, जहानागंज लूट की घटना व तहबरपुर लूट की घटना को स्वीकार किया गया तथा बरदह में 05 लाख रूपये की फिरौती मांगने व फायरिंग करने की घटना को भी करना स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास
1. सलमान पुत्र मकसूद, निवासी ग्राम संजरपुर, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा दिनांक घ0/सू0 थाना
1 74/15 147/148/307/504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट 04.05.15 सरायमीर
2 115/15 356/392/411 भादवि 27.06.16 सरायमीर
3 168/15 3/4 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट 16.09.15 सरायमीर
4 125/15 174ए भादवि 17.07.15 सरायमीर
5 84/16 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट 19.04.16 सरायमीर
6 168/16 307/308/336/332/504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/25 श0अ0 28.07.16 सरायमीर
7 131/16 392 भादवि 10.06.16 जहानागंज
8 191/16 307/386/506 भादवि
(रू0 05 लाख की रंगदारी मांगने विषयक) 21.07.16 बरदह
9 197/16 307 भादवि 30.07.16 निजामाबाद
10 200/16 3/25 श0अधि0 30.07.16 निजामाबाद


2. अरकम पुत्र शमशाद, निवासी संजरपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़।

क्र0सं0    मु0अ0सं0 धारा  दिनांक  घ0/सू0 थाना
1 125/16 379/411 भादवि 25.05.16 निजामाबाद
2 142/16 392/411 भादवि 08.06.16 निजामाबाद
3 162/16 147/148/307/353/341/504/
506/336 भादवि व 7 सीएलए एक्ट 22.06.16 निजामाबाद
4 111/16 41/411/419/420 भादवि 05.05.16 सरायमीर
5 107/16 379/411 भादवि 04.05.16 सरायमीर
6 168/16 307/308/336/332/504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/25 श0अ0 28.07.16 सरायमीर
7 161/16 394 भादवि 06.07.16 गम्भीरपुर
8 131/16 392 भादवि 10.06.16 जहानागंज
9 131/16 379/411 भादवि 04.05.16 फूलपुर
10 191/16 307/386/506 भादवि
(रू0 05 लाख की रंगदारी मांगने विषयक) 21.07.16 बरदह
11 197/16 307 भादवि 30.07.16 निजामाबाद
12 199/16 3/25 श0अधि0 30.07.16 निजामाबाद

3. आफताब पुत्र समसुद्दीन, निवासी संजरपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़।
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा दिनांक घ0/सू0 थाना
1 26/14 147/148/149/323/504/506 भादवि
व 7 सीएलए एक्ट 10.02.14 सरायमीर
2 74/15 147/148/307/504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट 04.05.15 सरायमीर
3 169/15 3/4 गुण्डा एक्ट 16.09.15 सरायमीर
4 84/16 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट 19.04.16 सरायमीर
5 168/16 307/308/336/332/504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/25 श0अ0 28.07.16 सरायमीर
6 125/16 379/411 भादवि 25.05.16 निजामाबाद
7 142/16 392/411 भादवि 08.06.16 निजामाबाद
8 162/16 147/148/307/186/353/341/ 504/506/336 भादवि व 7 सीएलए एक्ट 22.06.16 निजामाबाद
9 161/16 394 भादवि 06.07.16 गम्भीरपुर
10 131/16 392 भादवि 10.06.16 जहानागंज
11 191/16 307/386/506 भादवि
(रू0 05 लाख की रंगदारी मांगने विषयक) 21.07.16 बरदह
12 197/16 307 भादवि 30.07.16 निजामाबाद
13 198/16 3/25 श0अधि0 30.07.16 निजामाबाद



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment