.

पात्र गृहस्थी सूची से नाम काटने से प्रधान संघ नाराज , जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। राशन कार्ड की सूची से पात्र व्यक्तियों के नाम काटे जाने तथा राशन वितरण में कोटेदारों द्वारा की जा अनियमितता को लेकर विकास खण्ड अजमतगढ़ के प्रधान संघ ने दर्जनों ग्राम प्रधानों के साथ अध्यक्ष रामानन्द यादव के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रधान संघ अजमतगढ़ ब्लाक अध्यक्ष रामानन्द यादव ने बताया कि ग्रामीणों की राशन से सम्बान्धित समास्याओं के निदान हेतु एसडीएम सगड़ी को मांगपत्र दिया गया था परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। राशन वितरण एवं पात्रगृहस्थी से सीधा ग्राम प्रधानों से सम्बन्ध होने के कारण प्रधान को शिकायते सुननी पड़ती है और आपूर्ति विभाग व उपजिलाधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते। कुछ गाँव के अन्त्योदय राशन कार्ड की सूची में अन्य गाँव के लोगों का नाम दर्ज है जिसमें सुधार करने की माँग की गयी थी। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए राशन वितरण एवं राशन कार्ड निर्माण में की जा रही अनियमितता की जाँच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर पदाधिकारी अजीत कुमार राय, हरिकश विश्वकर्मा, रामसरीख यादव, वसीम अहमद, शत्रुध्न कन्नौजिया, रामसमुझ, दलसिंगार, श्यामू यादव, दीपक यादव, चन्द्रिका चौहान, राजेश यादव, उदल प्रसाद सोनकर, संतलाल यादव, शिवचन्द्र सिंह, शिवजोर यादव, रामजनम यादव, प्रेमबालिका यादव, अनीता सिंह आदि अनेकों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment