अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने दिया सांकेतिक धरना आजमगढ़। अखिल क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में सोमवार को पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती सिंह सहित उनकी बूढ़ी माँ व नाबालिग बेटी के समर्थन में जिला मुख्यालय स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर सांकेतिक धरना दिया और मायावती का पुतला फूँकाकर आक्रोश व्यक्त किया। धरना सभा को सम्बोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय संगठनमंत्री ठाकुर रमाकान्त सिंह ने कहा कि प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही सांसद मायावती ने सतही बयान बाजी करते हुए देश की ससबे बड़ी पंचायत व राष्ट्र को गुमराह किया है। बसपा कार्यकर्ताओं व नेताओं को भी प्रदर्शन के दौरान सभी सामाजिक मर्यादा तोड़ते हुए अभद्र , अमर्यादित भाषा शैली का प्रयोग करने के लिए उकसाया है। उन्होंने स्थापित राजनैतिक दल बसपा नेता द्वारा किये गये अभद्र प्रदर्शन पर आश्चर्य प्रकट करते हुए तीव्र भत्सर्ना की और इसे सामजिक समरसता बिगाडने वाला कृत्य बताया। मण्डल अध्यक्ष ठा. हरगोविन्द सिंह ने सामाजिक समरसता से खिलवाड़ करने वाले तत्वों के विरूद्व विधिक कार्यवाही करने की माँग की तथा ठा. दयाशंकर सिंह की पत्नी, बेटी माँ बहन आदि महिलाओं को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करने का सरकार से आग्रह किया। संरक्षक ठाकुर अभिराम सिंह ने सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज व राष्ट्र के बुद्विजीवियों से स्वाती सिहं एवं उनके परिवार के समर्थन में एक जुटता दिखाने का आवाहन करते हुए मायावती एवं देश की समरसता बिगाड़ने वाले तत्वों का प्रत्येक स्तर पर विरोध एवं बहिष्कार करने को कहा। धरना सभा में वक्ताओं ने बताया कि राष्ट्र, धर्म संस्कृति व समाज की रक्षा घास की रोटियां खाकर करने वाले क्षत्रिय समाज की बहन बेटियों के प्रति निजी राजनैतिक स्वार्थ के लिए बसपा नेताओं द्वारा सरेआम की गयी अभद्र टिप्पणी व प्रदर्शन निन्दनीय है और क्षत्रिय समाज बसपा नेता मायावती, नसीमुद्दीन सिद्विकी, रामअचल राजभर व उनके समर्थकों के कृत्यों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और एकजुट होकर अलगाववादी, राष्ट्रद्रोही तत्वों को ग्राम स्तर पर उखाड़ फेंकने को एकजुट हैं। इस मौके पर ठा. रामप्रवेश सिंह, ठा.ध्रुव सिंह, ठा. अशेक कुमार सिंह, ठा. मनोज सिंह, ठा. ज्ञानेन्द्र सिंह, ठा. बृजेन्द्र सिंह, ठाकुर प्रभात सिंह, ठाकुर बलबन्त सिंह, ठाकुर हनमत सिंह, ठाकुर लालजी सिंह, ठाकुर राणा प्रता सिंह, ठा. अजीत सिंह, ठा. शिवकुमार सिंह, ठा. योगेश सिंह, ठा. अशोक सिंह एडोवकेट, ठाकुर चन्द्र शेखर सिंह, ठाकुर प्रभाकर सिंह, ठाकुर रूपम सिंह, सहित हजारों कार्यकताओं ने उपस्थित रहे और मायावती का पुतला फूँका। धरना सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह ने किया तथा संचालन जिला महामंत्री उमेश सिंह उर्फ जय शंकर सिंह ने किया। बाद में राज्यपाल को सम्बोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
Blogger Comment
Facebook Comment