.

पूरे दिन जाम से कराहता रहा शहर, पुलिस मौन




बारिश ने आवागमन को किया और बाधित ; किसी तरह स्कूली बच्चे पहुँचे घर
आजमगढ़। सोमवार के दिन पूरा शहर जाम से कराह रहा था लेकिन यातायात पुलिस को कुछ भी नही दिखाई दे रहा था। शहर का मुख्य चौक रहा हो या फिर पाण्डेय बाजार चौराहा, रैदोपुर रहा हो या तकिया, कोट चौराहा हर जगह जाम। हालात बद से बदत्तर था। हार्नो की आवाज व साईलेंसर से निकल रहा धुंवा बरबस ही लोगों को नाक व मुुँह बंद करने की लिए मजबूर कर रहा था।  भारी  बारिश ने इस जाम को और भी गंभीर  कर दिया। हालात यह हो गया कि बाहन से चलने वाले तो परेशान थे ही पैदल चलने वाले इनसे भी  ज्यादा परेशान नजर आ रहे थे। कारण जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया। ऐसे में पैदल चलना और कठिन हो गया। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल से छूट कर वापस घर आने वाले बच्चों को हुई। तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के छीटे से बच्चे पानी व कीचड़ से सराबोर हो जा रहे थे। जो बच्चा स्कूल छूटने के बाद आपने घर समय से पहुँच जाता था वह बच्चा जाम के कारण घंटों देर घर पहुँचा। शहर के पाण्डेय बाजार व आराजीबाग की स्थिति तो बद से बदतर थी यहाँ यातायात संचालन के लिए  पुलिस की व्यावस्था तो प्रशासन करता है। लेकिन इधर कई दिनों से यह भी  लापता है। यातायात संचालन के लिए वर्तमान में होमगार्ड के जवानों को लगाया गया लेकिन उनकी सुनता कोई नहीं है। इसके कारण यह समस्या और  गंभीर  होती जा रही है। इस चौराहे पर जब देखो तब जाम । आखिर इस जाम से लोगों को कब मुक्ति मिलेगी इसका उत्तर नगर वासी जिला  प्रशासन से मांग रहे है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment