.

जनक्रान्ति रथ यात्रा का जनपद में हुआ भव्य स्वागत, 2017 चुनाव लड़ने की तैयारी

प्रदेश के 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी रा.क्रा.स.पा.                                                        आजमगढ़। राष्ट्रीय क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में लखनऊ से चली जनक्रान्ति रथ यात्रा सोमवार को जनपद के जाफरपुर पहुंची जिसका पार्टी कार्यकर्ताओं और समथकों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि हम सभी  ने 24 दलों को मिलाकर राजनैतिक विकल्प महासंघ बनाया है। महासंघ 2017 के विधान सभा  चुनाव में 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि 24 जुलाई को लखनऊ से महासंघ की जनक्रान्ति रथयात्रा को अपार समर्थन मिला रहा है। 26 जुलाई को वाराणसी में प्रधानमंत्री कार्यालय में महासंघ मांग पत्र सौंपेंगा। श्री राय ने बताया कि किसान आयोग एवं पूर्वांचल राज्य गठन सहित बीडीसी को वित्तीय अधिकार दिलाने हेतु 9 अगस्त को लखनऊ में महारैली की जायेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment