आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज मुहल्ला निवासी एक 40 वर्षीय ट्रक चालक मुम्बई में एक सप्ताह पूर्व ट्रक पर चढ़कर त्रिपाल पर रस्सी बांध रहा था कि अचानक ट्रक चालक नीचे गिर गया जिससें उसका दाहिना हाथ टूट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। मुम्बई के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया लेकिन सही तरिके से उपचार न होने के कारण ट्रक चालक को सोमवार की देर शाम को जिला अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया , जहाँ चिकित्सकों ने काफी विषम परिस्थियों में ए मरीज का सफल ऑपरेशन किया । जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज मुहल्ला निवासी राजेश यादव 40 पुत्र स्व.लालचन्द्र गुप्ता मुम्बई में ट्रक चलता है। एक सप्ताह पूर्व वह ट्रक पर त्रिपाल बांध रहा था कि अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर गया जिससें उसका दाहिना हाथ टूट गया। आसपास के लोगो ने उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन उपचार सही तरीके से न होने के कारण राजेश की हाल्ट और ख़राब हो गयी और निराशा भरे मन से वह गृह जनपद में आ गया और परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.एबी त्रिपाठी व सर्जन डा. ने राजेश ने उपचार के लिए तुरन्त इलाज शुरू कर दिया और देर रात को राजेश का आपरेशन करके दवा देकर उसे आराम के लिए बोल दिया गया । इस इलाज के दौरान डाक्टरों ने परिजनों को भरोसा दे इलाज शुरू किया कि वह जल्द ही ठीक हो जायेगा। अपने गृह जनपद के कुशल डॉकटरों का कौशल देख परिजनों ने डाक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment