आजमगढ़। नगर के हाइडिल कालोनी स्थित सुबास नगर के निवासियों ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव से अधूरे सड़क, नाला एवं पुलिया निर्माण को पूरा कराने की माँग करते हुए ज्ञापन सौंपा। नागरिकों ने बताया कि सुबाष नगर से गौरियान पर सम्पर्क मार्ग निर्माण का मण्डलायुक्त द्वारा शुभारम्भ कराया गया। धन भी स्वीकृत हो चुका है, ठीकेदार द्वारा मिट्टी भी डाली गयी। बीच में पुलिया का भी निर्माण हुआ नाले का निर्माण भी शुरू हुआ जो बीच में ठीकेदार द्वारा निर्माण कार्य बन्द कर दिया गया । इस मार्ग को पूरा ठीक कराने हेतु कई बार जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया परन्तु कोई कदम नहीं उठाया गया। नागरिकों ने का कि इस मार्ग से कटघर आदि 8 से10 गाँवों के लोगों का आना जाना है तथा कालोनी स्थित परिषदीय विद्यालय में बच्चे पढ़ने आते है। मार्ग ठीक न होने के कारण लोगों का व्यापक परेशानी हो रही है। नागरिकों ने वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव से इस मार्ग को ठीक कराने की मांग की। इस मौके पर विद्या सिंह, बहादुर सोनकर, शमीम, रहमत अंसारी, वरूण सिंह जितेन्द्र यादव, राकेश राय, सुरेन्द्र राय, नीरज श्रीवास्तव सहित दर्जनों नागरिक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment