7.5 करोड़ रू0 से निर्मित है यह आधुनिक दुग्ध प्लांट आज़मगढ़ 27 जुलाई 2016-- प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री मा0 राममूर्ति वर्मा तहसील बूढ़नपुर विकास खण्ड अहिरौला के अन्तर्गत निर्मित लेदौरा के आधुनिक दुग्ध प्लान्ट एवं ग्राम तमौली में स्थित दुग्ध संग्रह केन्द्र का 29 जुलाई 2016 को लोकापर्ण करेगें। ज्ञातव्य हो कि यह दुग्ध प्लान्ट 10,000 हजार लीटर दुग्ध क्षमता की है, जिसमें लस्सी, मिठी दही, खोवा, पनीर, मट्ठा आदि दुग्ध उत्पाद निर्मित किये जायेगे। यह आधुनिक दुग्ध प्लान्ट 7.5 करोड़ रू0 से निर्मित इस मशीनरी की आपूर्ति, स्थापना मैसर्स इन्डिय डेरी मशीनरी कारपोरेशन द्वारा किया गया है। इस परियोजना का सिविल कार्य उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा किया गया है। संदर्भित जो भी मशीनें स्थापित की गई है वह आधुनिक तकनीक से जनपद के दुग्ध उत्पादकों को अपने दूध केा औने-पौने दामों पर नही बेचना पड़ेगा। दुग्ध उत्पादकों को इस प्लान्ट के लग जाने से फायदा होगा। जनपद के दुग्ध उत्पादक अपनी दूध को डेरी प्लान्ट में देकर अपने तथा परिवार के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करें। इस दुग्ध प्लान्ट के चालू हो जाने से प्लान्ट के आस-पास के बेरोजगारों के लिए रोजी-रोटी के अवसर भी खुलेगें। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की द्योषणा के अन्तर्गत विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम लेदौरा में निर्मित दुग्ध प्लान्ट एवं ग्राम तमौली में स्थित दुग्ध संग्रह केन्द्र का लोकार्पण 29 जुलाई 2016 को प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा के द्वारा लोकार्पण किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव, वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, खाद्य एवं रसद मंत्री कमाल अख्तर, बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार एवं ऊर्जा राज्य मंत्री वसीम अहमद, विधान सभा अतरौलिया क्षेत्र के विधायक डा0 संग्राम यादव की उपस्थिति में लोकार्पण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment