आजमगढ़ : बरदह थाना पुलिस ने लगभग एक सप्ताह पूर्व पशु चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए 03 पशु चोरोंको पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है। गौरतलब है कि विगत 18 जुलाई को आधी रात के बाद प्रहलाद यादव पुत्र मुनीराज यादव, निवासी-राजेपुर, ठेकमा, थाना-बरदह की एक भैस और पडिया को दस व्यक्ति पिकप में लाद कर चुरा ले गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना-बरदह पर मु.अ.स. 193/16 धारा 457/380 भा.द.वि. पंजीकृत कर विवेचना चैकी प्रभारी ठेकमा मनोज कुमार सिंह द्वारा की गयी। एस पी सिटी विपिन टाडा ने मंगलवार को खुलाशा करते हुए मीडिया को बताया कि काफी प्रयास के बाद पुलिस ने भैस चोरी में लिप्त गिरोह के दस सदस्यों में से तीन सदस्यों को सोमवार को ग्राम-भादो, थाना-दीदारगंज से गिरफ्तार कर लिया तथा चोरी हुयी पडिया को बरामद भी कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 01. मुकेरी उर्फ मुअज्जम पुत्र अज्जू उर्फ अजीजूद्वीन 02. नूरआलम पुत्र फकरे आलम, निवासी- बन्जारेपुर, थाना-गौराबादशाहपुर, जनपद- जौनपुर तथा 03. सुभान अल्लाह उर्फ मोटके पुत्र बुद्धू शामिल हैं। पुलिस के अनुसार इन सभी पर 0.मु0अ0स0193/16 धारा 457/380 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment