शाहगढ़/आजमगढ़। चीनी मिल सठियांव संचालक मण्डल के सदस्यों का चुनाव 27 जुलाई दिन बुद्धवार प्रात: 9:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक होना है। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव सम्पन्न होने के तुरन्त बाद मतगणना करके परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। चुनाव में 3066 मतदाता अपने मदाधिकार का प्रयोगकर 15 संचालक मण्डल के सदस्यों का फैसला करेंगे। संचालक मण्डल के सदस्यों का कुल पद 220 बताया जाता है। इन पदो के चुनाव हेतु जिला प्रशासन की तरफ से 15 बूथ बनाये गये हैं। इन बूथ पर 15 डेलिगेट्स का चुनाव विभिन्न क्षेत्रों के लिये होना है। जब की बाकी अन्य पदों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है। इस प्रकार 15 पद के लिये कुल 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और चुनाव को शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने के लिये भारी मात्रा में फोर्स भी तैनात कर दी गई है। निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के पहचान व सत्यापन के लिये सम्बन्धित क्षेत्र के गन्ना सुपरवाईजर व लेखपाल को तैनात किया गया है। इस सम्बन्ध में निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सदर अमृत लाल बिन्द ने बताया कि मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र साथ में लायें तथा सत्यापन करने के बाद ही मतदान की अनुमति दी जायेगी। चुनाव कराने के लिये 55 मतदान कर्मी की ड्युटी लगाई गई है। संचालक मण्डल सदस्यों के चुनाव को लेकर क्षेत्र में काफी गहमां-गहमीं चल रही है। प्रत्याशी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिये हर हथकण्डे अपना रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिये दावत भी दे रहे है। बावजूद इसके जैसे-जैसे चुनाव की घडियां नजदीक आ रही है वैसे-वैसे उम्मीदवारों की दिल की धड़कने तेज होती जा रही हैं। अब परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि जीत का ताज किसके सर पर होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment