.

अखिल भारतीय व्यावसायिक लिखित परीक्षा 01 से 10 अगस्त तक, कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती

आज़मगढ़ 27 जुलाई 2016-- जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने बताया कि अखिल भारतीय व्यावसायिक लिखित परीक्षा (N.C.V.T.) जुलाई 2016 जो दिनांक 01 अगस्त 2016 से 10 अगस्त 2016 तक जनपद में 10 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार दो पालियोें में सम्पन्न होनी है। परीक्षा अवधि में विधि व्यवस्था बनाये रखने, अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अवांछनिय घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। उन्होने बताया कि निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है जिसमें परीक्षा केन्द्र विद्या इण्टर कालेज हाफिजपुर के लिए श्री उमाकान्त पाण्डेय जिला पंचायत राज अधिकारी को, विवेकानन्द इण्टर कालेज शेेखपूरा के लिए बसंत कुमार दूबे जिला कृषि अधिकारी को, आजाद मेमोरियाल इण्टर कालेज हाफिजपुर के लिए वी0के0 सिंह उपायुक्त मनरेगा को, साकेत इण्टर कालेज गढ़वाल मोड़ बनकट आजमगढ़ के लिए वी0के0 चौधरी महाप्रबंधक जिला उद्योग को, श्रीमती अमरी देवी हाईस्कूल छत्तरपुर, खुशहाल, अंजानशहीद, आजमगढ़ के लिए गौरीशंकर शुक्ला जिलापूर्ति अधिकारी को, मुखराम सिंह आदर्श इण्टर कालेज, वशीरपुर, बेलइसा, आजमगढ़ के लिए संगम सिंह उपसभ्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी को, राम नरेश स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वशीरपुर, बेलइसा, आजमगढ़ के लिए साहबलाल यादव जिला गन्ना अधिकारी को, प्रगति जन कल्याण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ममोरखापुर, टेऊखर के लिए चन्द्रजीत यादव जिला विद्यालय निरीक्षक को, प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज, अतलस पोखरा, आजमगढ़ के लिए श्री सुनील कुमार भारतीय डिप्टी आर0एम0ओ0, बी0बी0एस0 इण्टर कालेज शंकरनगर मुण्डा आजमगढ़ के लिए श्री गुलाम रब्बानी सहा0आयुक्त को कार्यपालक अधिकारी के रूप में तैनात की गई है। उन्होने सभी को निर्देशित करते हुए कहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने तथा शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे मनोयोग से अपनी जिम्मेदारियों/कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment