.

आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने युवक की मौत, एक अन्य झुलसा, बैंक सर्वर भी ठप्प

आजमगढ़ : जिले में सोमवार की दोपहर शुरू हुई बारिश के दौरान तेज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से 26 वर्षिय युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक झुलस गया। वही दूसरी तरफ मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली के सिविल लाइन्स - रैदोपुर में स्थित स्टेट भनक की मुख्य शाखा में सर्वर के टावर पर आकाशीय विद्युत् गिरने से कई कंप्यूटर सिस्टम जहाँ जल गए हैं और बैंकिंग कार्य बुरी तरह प्रभावित बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के जिरिकपुर गांव में सोमवार की दोपहर ग्राम प्रधान महेंद्र यादव का छोटा भाई संतोष (26) खेत में कृषि कार्य करा रहा था। दोपहर करीब एक बजे अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर बताया गया है। चक्रपानपुर प्रतिनिधि के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़ौरा बुजुर्ग गांव में बारिश के दौरान खेत में मौजूद युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और स्थानीय निवासी हरिनंद प्रजापति (28) पुत्र भुलई गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार हेतु उसे चक्रपानपुर स्थित सुपर फैसिलिटी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment