.

रानी की सराय : संदिग्ध रूप से गायब 02 किशोरियां बरामद , आरोपियों को लेकर थाने में पंचायत

आजमगढ़ : रानी की सराय-थाना क्षेत्र के दो गाँवो से संदिग्ध परिस्थतियो में फरार दो किशोरियों को जहा सोमवार को पुलिस ने बरामद कर लिया वही प्रेमप्रपंच के चक्कर में उठाये गये दो युवको को लेकर थाने में पंचायत चल रही थी। देर शाम तक पुलिस किसी नतीजे पर नही पहुची थी। गौरतलब है कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के बस्ती और सैदपुर(डिहियां जलालपुर) गांव की दो किशोरियां विगत 23 जुलाई से घर से लापता थी। किशोरियों के लपता होने पर परिजनो ने पुलिस को सूचना दी और गांव के ही दो युवको पर शक जताया।पुलिस ने दोनों युवको को उठा कर पूछ ताछ कर किशोरियो को सोमवार को थाना क्षेत्र के बेहटा गांव से बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा किशोरियो को थाने लाए जाने के बाद दोनो गाँवो से सैकडो लोग थाने में जमा हो गये। हिरासत में लिए गये युवको के परिजनों ने जहा किशोरियो से शादी से इंकार किया वही किशोरियो ने शादी करने पर हामी भर दी । जबकि किशोरियो के परिजन भी इंकार करते रहे। मामले को लेकर देर शाम तक कोई नतीजा नही निकल सका। वहीँ एसओ सुरेन्द्र वर्मा का कहना है की कि किशोरियां अपने सहेली के घर गई थी। बरामद कर ली गयी है और मामले को लेकर पूछ ताछ चल रही है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment