.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण : सेवा निवृत्त तृतीय श्रेणी कर्मचारी मानदेय पर सेवा के लिए करें तत्काल आवेदन

आज़मगढ़ : 25 जुलाई 2016 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव चन्द्र शेखर ने बताया कि न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार प्रथम चरण में गठित स्थायी लोक आदलत में जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवा निवृत्त कर्मचारियों को निर्धारित मानेदय रुपये 9,000/- प्रतिमाह पर अनुबन्धित कर कार्य कराया जायेगा, की नियुक्ति किया जाना है। उन्होने बताया कि जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवा निवृत्त तृतीय श्रेणी कर्मचारी अपना आवेदन पत्र 27 जुलाई 2016 तक मय नोटरी शपथ पत्र इस आशय का कि सम्बन्धित आवेदन के विरूद्ध कोई प्रथम सूचना रिपोर्ट अथवा विवेचना लम्बित नही है और न ही किसी सक्षम न्यायालय में कोई आपराधिक वाद विचाराधीन है और न ही दोष सिद्ध किये गये है। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment