.

जनता की सुनिये और उसका कार्य समय से करना भी सुनिश्चित करें - जिलाधिकारी

विकास कार्यक्रमों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

आज़मगढ़ : 25 जुलाई 2016 : जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में सिधारी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस दौरान आजमगढ़-मऊ फोर लेन रोड की समीक्षा करते हुए ज़िलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी मिथिलेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड को बनाने का कार्य पहलवान तिराहे से शुरू करें। उन्होंने कहा कि जहां रोड जाम होती है वहां कार्य पहले कराना शुरू करें और जहां जाम की समस्या नही रहती है उसे बाद में करें। उन्होंने कहा कि रोड का काम वहां से शुरू करें जहा जनता का फायदा हो। उन्होंने अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी रोड पर अतिक्रमण किये है वह जमीन पीडब्लूडी की है और डरने की कोई बात नही है, जो भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किया है उसे वह स्वंय हटा लें जिससे जिला प्रशासन को अवैध अतिक्रमण हटाना न पड़ें और ठीकेदार को बुलाकर पहलवान तिरहो से कार्य कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विधुत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि विधुत विभाग सबसे चुनौतीपूर्ण विभाग है जिस भी गांव में जाये वहा पर विधुत कर समस्या बताने वालों की संख्या ज्यादा होती है। हर जगह विधुत विभाग की कमप्लेन जरूर आती है। प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत विधुत पर होती है। उन्होंने कहा कि जेई और ठेकेदार हावी हो गये है। बराबर शिकायत मिलती है कि ट्रान्सफार्मर लगाने में पैसा लिया जाता है जो पैसा दे देता है उसका ट्रान्सफार्मर पहले लगा देते है और जो पैसा नही देता है उसका ट्रान्सफार्मर समय से नही लगाते है। उन्होंने अधि0 अभियन्ता विधुत को निर्देशित करते हुए कहा है कि टीम बनाकर जो अवैध रूप से बिजली का प्रयोग करते है अभियान चलाकर कटिया मारी समाप्त करायें। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बहुत लोग एसी चलाते है अभियान के दौरान जो भी व्यक्ति अवैध रूप से या कटिया लगा करके एसी चलाते है उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता की सुनिये और उसका कार्य समय से करना भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक वर्ष के अन्दर कितने ट्रान्सफार्मर बदले गये और कितने का भुगतान हुआ। जांच कर जांच आख्या उपलब्ध करायें। ज़िलाधिकारी ने श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रामिकों के पंजीकरण की समीक्षा में जिलाधिकारी उपश्रमायुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास खण्डवार कैम्प लगा करके जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए उनका अभी तक आन लाइन पंजीकरण नही हुआ। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 4 दिन के अन्दर समस्त श्रमिकों के आन लाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। तथा उसकी रिपोर्ट से मुझे भी अवगत करायें।
ज़िलाधिकारी ने इन्डिया मार्का हैण्ड पम्प की समीक्षा में उन्होंने अधि0 अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि लोहिया ग्रामों से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि कुछ प्रभावशाली लोग हैण्ड पम्प को अपना निजी हैण्ड पम्प बना लिए है इसकी जांच कर जो भी व्यक्ति हैण्ड पम्प को बाउन्ड्री के अन्दर कर लिए है उसकी बाउन्ड्री को गिराना सुनिश्चित करें तथा साथ ही साथ जो व्यक्ति समरसिबल लगा लिए है उसको तत्काल प्रभाव से निकलवाना सुनिश्चित करें। जनेश्वर मिश्र ग्राम की समीक्षा में उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कराया गया कार्य अत्यन्त खराब है, गुणवत्ता पूर्ण नही है की शिकायत पर उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जांच के दौरान यदि शिकायत सत्य पायी गयी तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य हो रहे है। वह गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप होने चाहिए। गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब, एकीकृत बागवानी विकास, कुकुक्ट विकास, कामधेनु, मिनीकाम धेनु, माइक्रो कामधेनु, राजीव गांधी विधुतीकरण, माध्यमिक शिक्षा, कन्या विद्याधन, जननी सुरक्षा योजना, समाजवादी पेंशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, सोलर लाइट, आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण, आधार कार्ड आदि विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, अधि0 अभियन्ता आरईएस हरेन्द्र सिंह, अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी मिथिलेश कुमार, एके गुप्ता, अमिनेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह, अधि0 अभियन्ता जल निगम एसके सिंह यादव, जिला गन्ना अधिकारी साहब लाल, परियोजना अधिकारी डूडा हरेराम, अधि0 अभियन्ता विद्युत, उपायुक्त मनरेगा पीके सिंह, खण्ड विकास अधिकारी डा0 अरूण कुमार यादव, रामदरश, केशव कान्त यादव सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment