.

सरायमीर : ड्यूटी समाप्त होने पर चालक ने मुख्य ट्रैक पर खड़ी कर दी मालगाड़ी और चल दिया

सरायमीर/आजमगढ़ : ट्रेन चालक ड्यूटी समाप्त होने के बाद सरायमीर रेलवे स्टेशन के मुख्य ट्रैक पर बुधवार की सुबह 6:15 बजे बिना दूसरे चालक के आए मालगाड़ी खड़ी कर चला गया। दूसरे चालक के इंतजार में अन्य ट्रेनों का आवागमन  बाधित रहा। रेलवे क्रासिंग बंद होने से आमजन को भी आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी।
सरायमीर रेलवे स्टेशन पर मात्र दो ही ट्रैक है। एक मुख्य ट्रैक और दूसरा लूप लाईन है जिस पर रेलवे प्लेटफार्म स्थित है। इसके कारण हर आने-जाने वाली ट्रेन को बिना रुके या कॉशन  के साथ ही गुजरना पड़ रहा है। इसके चलते लगातार रेलवे क्रासिंग पर लगा हुआ फाटक काफी देर तक बंद रह रहा है, जिससे नागरिकों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। एम्बुलेंस हो या निजी वाहन अस्पताल समय से पहुंचना मुश्किल हो रहा है। आये दिन इस प्रकार का नजारा देखने को मिल रहा है जिससे क्षेत्रीय नागरिकों में रोष है। ऐसे में चालक द्वारा माल गाड़ी कड़ी कर चल देने से और भी दिक्कतें हुईं।  स्टेशन मास्टर का कहना है कि मालगाड़ी के चालक की ड्यूटी समय समाप्त हो गई थी और उसे बदलने के लिए दूसरा चालक उपलब्ध नहीं था। इसलिए उसको यहीं खड़ी कर जाना पड़ा। जब तक दूसरा चालक आएगा नहीं तब तक यह ट्रेन यहीं पर यथावत खड़ी रहेगी। चाहे आमजन को कितनी भी परेशानी क्यों न उठानी पड़े। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment