.

घाघरा का उफान जारी , नावों की हुयी व्यवस्था


जीयनपुर (आजमगढ़): सगड़ी के देवारा में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में बुधवार को भी बढ़ोत्तरी जारी रही। शाम चार बजे तक मुख्य माप स्थल बदरहुआ नाला पर खतरा ¨बदु 71.68 मीटर के 12 सेमी की वृद्धि के साथ 71.80 मीटर पर पहुंच गई जबकि डिघिया नाला पर शाम चार बजे खतरा ¨बदु 70.40 मीटर के ऊपर 59 सेमी वृद्धि के साथ 70.99 मीटर पर दर्ज किया गया। इससे निचले इलाके में रह रहे ग्रामीणों में बाढ़ के आशंका से दहशत का माहौल हो गया है। उधर कुल छह नावों की व्यवस्था की गई है जिससे आवागमन कुछ सुलभ हुआ।  बाढ़ के पानी से घिरे चक्की हाजीपुर गांव में प्रशासन की तरफ से दो नाव लगाई गई है। एक दर्जन से अधिक गांवों के संपर्क मार्ग डूब गए हैं।
 निचले इलाकों के आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों बाढ़ के पानी से घिर गए हैं जिससे पठन-पाठन बाधित हो गया है। तटवर्ती गांव चक्की बाढ़ के पानी से चारो तरफ से घिर गया। इसके अलावा आधा दर्जन गांवों में घाघरा का पानी घुसने संपर्क मार्गों पर पानी भर गया है। आधा दर्जन प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में बाढ़ का पानी फैलने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है। चक्की, शाहडीह, सोनौरा, मानिकपुर में लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ा। प्रशासन की तरफ से चक्की में तीन नाव, शाहडीह में एक नाव, सोनौरा में एक नाव व मानिकपुर में एक नाव लगाया है। संपर्क मार्ग डूबने से अभी भी कई गांवों के लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है तो पशुओं के चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। एसडीएम सगड़ी सीपी सरोज ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्या सुनीं और आश्वासन दिया कि  ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment