.

मेंहनगर : यो-बाइक कम्पनी की ई-रिक्शा, ई-लोडर एवं स्कूटी के लिए सब डीलर बनाये गये

आजमगढ़ : 20  जुलाई : जिले के मेंहनगर कस्बे में मेंहनगर तहसील के लिए बिना पेट्रोल से चलने वाली यो-बाइक कम्पनी की ई-रिक्शा, ई-लोडर एवं स्कूटी के लिए सब डीलर बनाये गये। आज इसका उदघाटन करते हुए प्रदेश सरकार के गन्ना शोध संस्थान के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री रामकिसुन यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। जो कि भविष्य के लिए चिन्तनिय विषय बना हुआ है । आज के परिवहन के माध्यम में  बिना पेट्रोलियम के चलने वाली इलेक्ट्रीक गाडियां प्रदूषण को कम करने में बहुत ही सहायक होगी। ये किफायती होने के साथ ही सुरक्षित भी है। यो-बाइक कम्पनी की गाडिया आने वाले भविष्य के लिए वरदान साबित होगी।
आजमगढ़ जिले के डिस्ट्रीब्यूटर आइडियल मार्केटिंग कम्पनी के प्रोपराइटर एस0के0 सत्येन ने बताया कि आरटीओं द्धारा प्रमाणित जिले की एक मात्र फर्म है। जो रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ सभी गाडियों का बीमा भी कराकर देती है। ई-रिक्शा हो चाहे ई-लोडर या यो-बाइक के हाई स्पीड की गाड़ियों का आरटीओं द्धारा रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। पूरे जिले में तहसील स्तर पर सब डीलर बनाये जा रहे है।
इस अवसर पर स्थानीय सब डीलर मनोज वर्मा, हदय नरायन, बल्लभ यादव, गोविन्द दीक्षित, कैसर जमाल खान, सुफियान, एहतराम, ईशु मोहम्मद, कमलेश सिंह, अमर भारत, आमिर खान आदि उपस्थित थे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment