देवरा खास राजा का मुराली का पूरा कटान से प्रभावित
लाटघाट : :आजमगढ़ : देवरांचल में घाघरा नदी के जल स्तर घटने व बढ़ने के सिलसिले से किसानों की खेत की जमीनें कटान द्वारा एक सप्ताह से नदी ने अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है । लोगो में अपनी जमीनों को लेकर चिंता दिख रही है उनके खेतो की जमीन नदी के आगोश में जाने से उनका मुख्य आधार हटता है तो इसका प्रभाव उनके जीवन पर पड़ेगा । देवाराखासराजा गांव के मुराली के पुरवा के मुराली यादव की 1 एकड़ , भोलवा 1.5 एकड़ , लालधर 1.5 एकड़ , प्रकाश 2 एकड़ , रामफल 2 बिघवा , रामदीन 2 बिघवा , पतिराज 5 एकड़ व् गोपाल की 2 बिघवा जमीन प्रभावित हुई है । इन किसानो की जमीनें नदी द्वारा कटान करने से इनके जीवकोपार्जन के मुख्य स्रोत खेती के योग्य जमीन जल के अपने आगोश में लेने से इनकी क्षति अपूर्णीय प्रतीत हो रही है । वहीँ मौसम की मेहरबानी से विगत दो दिनों से हो रही अच्छी बरसात से घाघरा के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गयी । डिघिया बंधे पर सुबह 8 बजे 71.06 मीटर से शाम 4 बजे 71.14 मीटर बनी हुई है व् बरदहुआ बंधे पर सुबह 8 बजे 71.90 मीटर व् शाम 4 बजे 71.96 मीटर पर बनी हुई है । प्रति घंटे आधे सेमी की वृद्धि दर्ज की गयी है । प्रशासन ने हर सम्भव प्रयास कर लोगो को राहत देने के लिए व् बाढ़ पर सतर्क नजर बनाये रखी है ।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment