लाटघाट : आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के वर्ष 2014 में अच्छे लाल पुत्र दुखन्ति ग्राम कठैचा थाना कोतवाली जीयनपुर की हत्या 30 जून ,2014 को मालटारी बाजार के दक्षिण एक ईंट भट्ठे पर कर लाश फेंक दी गई थी। जिसमें अभियुक्त राम ध्यान पुत्र राम किशुन उर्फ़ फिरतू ग्राम कठैचा थाना जीयनपुर को पुलिस ने बीती रात उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। बताते चलें कि अच्छे लाल की हत्या रात में लगभग आठ बजे कर लाश फेंकी गई थी । सुबह शौच करने गए लोगों ने देखकर शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी थी तब से इस हत्यारोपी की तलाश चल रही थी अब काफी अरसे बाद पुलिस को उसे दबोचने में सफलता मिली है। गौरतलब है की इस कांड में धारा 302, 404 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।
Blogger Comment
Facebook Comment