आजमगढ़. : एसडीएम से लगायत आयुक्त तक से राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत करने के बाद भी जांच न करने से नाराज सदर तहसील क्षेत्र के लपसीपुर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय का घेराव किया। अधिकारियों पर दबंग कोटेदार के संरक्षण का आरोप लगाया। गांव में खुली बैठक कराकर मामले की जांच न कराये जाने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि मई माह में एसडीएम, जून माह में डीएम व आयुक्त को प्रार्थना देकर कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत को किसी भी अधिकारी ने गंभीरता से नहीं लिया और ना ही जांच करायी गयी। ग्राम प्रधान व कोटेदार की मिलीभगत से ग्रामीणों का खुलेआम शोषण हो रहा है। खाद्यान्न न मिलने से लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। तीसरी प्रार्थना पत्र का निस्तारण केवल कोटेदार व ग्रामप्रधान के घर जाकर किया जा रहा है। कभी भी कोई जांच अधिकारी गांव में जाता है तो ग्रामीणों को सूचना नहीं दी जाती। इसलिए कोटेदार के साथ ही जांच अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए। गांव में खुली बैठक करायी जाय और दो भी दोषी हैं उसके खिलाफ कार्रवाई की जाय। इस दौरान नंदलाल, श्यामविजय, बेचू राम, श्यामू, संतलाल, शारदा देवी, रेशमा, चनरमी देवी, शशिकला, कन्हैया, इंद्रावती, चम्पा, सूबेदार, रामनरेश, इंद्रावती आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment