आज़मगढ़ 13 जुलाई -- अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बी0के0 गुप्ता ने बताया कि बाढ़ से सम्बन्धित सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु बाढ़ नियन्त्रण कक्ष की स्थापना अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी (आपदा) के प्रशासनिक कक्ष में की गयी है। जिनका दुरभाष नम्बर- 05462-269184 है। इस नियन्त्रण कक्ष में शिफ्टवार डयूटी लगायी जाती है। तथा कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डयूटी के दौरान टेलीफोन करने वाले अथवा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, उसका दूरभाष नम्बर, पूर्ण पता का विवरण तथा विषय को इस प्रयेाजन हेतु रखे गये रजिस्टर में तिथि/समय के साथ अवश्य उल्लेख करेगें। और प्राप्त सूचना को जिस अधिकारी से सम्बन्धित हो उसे तत्काल क्रियान्वयन/अनुपालन हेतु अवगत भी करायेगें।
Blogger Comment
Facebook Comment