देवगाँव/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मेहरो जगदीशपुर मे गुरूवार की रात दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मृत्यु हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मेहरो जगदीशपुर निवासिनी 40 वषीर्या पुष्पा पत्नी अजय राय व 45 वर्षीय अजय राय पुत्र स्व. बहादुर राय संदिग्ध परिस्थिति में घर के सामने जल रहे थे कि उसी समय वहां से गुजर रहे टेम्पो चालक ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया तथा आनन फानन उन्हें लालगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया। गांव के उनके पड़ोसी गुरुप्रसाद राय व वाराणसी मे इलाज करवाने गये डब्बू राय ने बताया कि वाराणसी मे इलाज के दौरान पति पत्नी दोनो की मृत्यु होगयी। मृतक अजय राय के दो पुत्रों मे बड़ा पुत्र अमित गुजरात व छोटा पुत्र अभिषेक दिल्ली में रहकर काम करते हैं। अजय राय अपने तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर थे । अजय राय की माता सरस्वती को यह जानकारी ही नही थी कि बहू और बेटे की मृत्यु हो चुकी है। पूरा गांव यह जानकर हतप्रभ है कि अजय व उसकी पत्नी के साथ ऐसा क्या हुआ किसी की समझ मे नहीं आ रहा है। जबकि उनके घर मे किसी चीज की कोई कमी नहीं थी और वे संपन्न और सभ्य परिवार थे।
Blogger Comment
Facebook Comment