आजमगढ़ : ईद की रात हुआ भरोसे का क़त्ल। पांच बच्चों की माँ रही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी । मामला निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गाँव का है। जहाँ एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। सुबह बच्चों के रोने चिल्लाने पर घर के बाहर सो रहे मृतक के विकलांग पिता ने कमरे के अन्दर का दृश्य देख तो हतप्रभ रह गया। एकलौते पुत्र की लाश देख वह विक्षिप्त सा हो गया। वहीं छोटे-छोटे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। लोगों द्वारा कलयुगी माँ को कोसते हुये सुना गया कि हवस की भूखी महिला ने अपने इन मासूम बच्चों के बारे में अगर एक बार भी सोच ली होती तो ऐसा कदम न उठाती। बता दें कि फरिहा गाँव निवासी हैदर (32) पुत्र अख्तर की शादी 12 वर्ष पूर्व सर से माँ का साया उठने के बाद घर में रोटी पकाने व विकलांग पिता व एक दस वर्षीय भाई की देख भाल मे आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए जौनपुर जनपद के सिद्दीक पुर गाँव निवासी जौवाद की पुत्री तमन्ना से हुई थी। इन दोनों को पांच बच्चे हुए जिससे पुत्री सुंबुल (10), रेहान (8) , सलमान (6) साजिदा (4), साबिरा डेढ़ वर्ष के हैं । अपने परिवार की आर्थिक तंगी को दूर करने पत्नी व बच्चों को दुनिया का सारा सुख मुहैया कराने के लिए दिन रात एक कर हैदर शादी - विवाह में तंदूरी रोटी पकाने लगा। पांचों बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक पैसा कमाने की खातिर तीन लोगों का काम अकेले ही वह करता था जिसमें उसे सफलता भी मिली। इसी बीच उसकी पत्नी का सम्बंध उसके पड़ोस में रह रहे चचेरे भाई जुम्मन पुत्र अकरम से हो गया जिसको लेकर पति-पत्नी में अनबन होने लगी। पत्नी द्वारा कई बार अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद करने पर पति ने सिर्फ अपने बच्चों की खातिर व उसके भविष्य की सोच पत्नी की बेवफ़ाई को बर्दाश्त कर उसे छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। जिसका परिणाम रहा कि इस ईद की खुशी उसकी की आखिरी खुशी साबित हुई। कलयुगी पत्नी ने प्रेमी साथ मिलकर उसकी ज़िन्दगी के साथ-साथ उसके सपनों की भी हत्या कर दी। सुबह बच्चों के चीखने चिल्लाने पर विकलांग पिता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रेमी सहित पत्नी को मौके से ही गिरफ्तार कर थाने लेकर चली गई जहां दोनों से पूछ ताछ की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा इस हत्या में किसी और का भी हाथ होने की संभावना को देखते हुये जिले से फोरेंसिक टीम के साथ डाग स्क्वायड की टीम भी बुला ली मौके पर पहुँची टीम ने शव की गहनता से जाँच कर व घटना स्थल से कुछ सैंपल लेकर वापस चली गई। सूत्र बताते हैं की निजामाबाद थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ जिस हैदर की हत्या की गई है उस हैदर ने 15 दिन पूर्व ही पुलिस को अपनी पत्नी व चाचा के लड़के के द्वारा उसकी हत्या करने की आशंका की लिखित तहरीर दी थी. पुलिस द्वारा तहरीर को हल्के में लेने का ही परिणाम रहा कि आज उसकी हत्या हो ही गई जिससे पाँच मासूम बच्चों के साथ - साथ विकलांग पिता का सहारा छिन गया।
Blogger Comment
Facebook Comment