आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के खुजिया बाजार में दुकान का शटर खोलते समय करंट आ जाने से एक महिला की मौत हो गयी। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गयी और लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी श्यामा देवी (45) पत्नी स्व0 अवध नरायन पति की मौत के बाद खुजिया बाजार में दुकान कर अपनी जीविकापार्जन कर रही थी। गुरूवार की शाम लगभग 4 बजे वह घर से दुकान आयी और जैसे ही उसने दुकान का शटर उठाया शटर में करंट आ गया और उसकी मौत हो गयी। इसके बाद आस-पास के लोग दौड़े लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment