आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देउरपुर गांव के पास बारातियों से भरी जीप की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी। जिससे जीप चालक की जहां मौत हो गयी वही कुछ बराती भी घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार जिले के रौनापर से कप्तानगंज गुरूवार की शाम बारात जा रही थी। बारातियों से भरी जीप जैसे ही देउरपुर गांव के समीप पहुंची उसकी टक्कर एक अज्ञात वाहन से हो गयी। इस दुर्घटना में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पतिला गौसपुर गांव निवासी चालक संजय यादव (40) पुत्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसमें सवार यात्री घायल हो गये। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment