.

बेरहम तरीके से की गयी हैदर की हत्या , स्थानीय पुलिस पर भी उठ रहे सवाल


 

आजमगढ़. : फरिहा में हैदर की हत्या बेरहम तरीके से की गयी थी।  पुलिस सूत्रों ने बताया की पत्नी ने नायलॉन की रस्सी से सोते हुए पति के हाथ -पैर  पहले चुपके से चारपाई से बांध दिया , नींद में गाफिल हैदर को इसका अहसास भी न हो सका क्योंकि रस्सी तब टाइट की गयी जब प्रेमी ने आ कर उसके सीने पर चढ़ कर गला दबाना शुरू किया। हाथ पैर बंधा होने से हैदर प्रतिरोध भी न  कर सका।  बाद में बंधन खोल कर हटा दिए गए। इस हत्या में केवल रिश्ते का खून ही नहीं हुआ बल्कि इस हत्या ने एक विकलांग वृद्ध से उसके बुढ़ापे की लाठी छीन ली, तो पांच छोटे छोटे बच्चे मां के होने के बाद भी अनाथ हो गये। वैसे इस हत्या की आरोपी तमन्ना और उसका प्रेमी अबुल लैश भले ही पुलिस की हिरासत में हो लेकिन उनसे अधिक इस हत्या को लेकर निज़ामबाद पुलिस की भूमिका पर लोग सवाल भी उठा रहे हैं । चर्चा है की हैदर 15 दिन पूर्व इस मामले को लेकर पुलिस के पास गया था लेकिन उसे नजरअंदाज किया गया । पुलिस अब कह रही है की इस नाजायज सम्बन्ध को लेकर कई बार गांव  में पंचायत भी हुयी थी। इधर हालात कुछ ज्यादा ही खराब थे। पत्नी और उसका प्रेमी हैदर की जान के दुश्मन बने थे। हैदर हत्या की आशंका से सहमा हुआ था। 15 दिन पूर्व उसने फरिहां चौकी पर तहरीर भी दी थी लेकिन पुलिस ने मौके पर जाना तो दूर मामले को संज्ञान तक में नहीं लिया। यह बात जब उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को पता चली तो उन्होंने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। ईद की रात उन्हें मौका मिला और उन्होंने हैदर का गला घोंटकर मार दिया। लोगो में इसे लेकर नाराजगी भी दिखी कारण कि हैदर का पिता विकलांग है वह कुछ कर नहीं सकते। ऐसे में पांच अवोध बच्चों का पालन पोषण कौन करेगा। पुलिस लाइन सभागार में आज एसएसपी अजय कुमार साहनी ने दोनों हत्यारोपियों को मीडिया के सामने पेश किया।  दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस कप्तान ने 12  घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश और गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम को 5000 के पुरस्कार की घोषणा की। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment