.

ईद सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति

आज़मगढ़ : 05 जुलाई 2016-- जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष ईद-उल-फितर (ईद) का त्यौहार चन्द्र दर्शन के अनुसार मनाया जायेगा। ईद-उल-फितर (ईद) का त्यौहार मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्यौहार है तथा पवित्र माह रमजान 06 जुन 2016 अथवा 07 जुन 2016 से प्रारम्भ है। मुसलमान सेहरी के बाद दिन में रोजा रखते है तथा सांयकाल मगरिब  की नमाज के पूर्व रोजा अफतार/तन्हा, सामुहिक रूप से करने के बाद नमाज अदा करते है। चन्द्र दर्शन के अनुसार  ईद के दिन प्रातः 07.00 बजे से ईदगाहों एवं मस्जिदों में मुस्लिम सुमदाय के लोग नमाज अदा करते है। ईद की नमाज प्रातः 7.30 बजे से 9.00 बजे तकी सम्पन्न होती है। ईद के त्यौहार पर शान्ति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए जनपद में ईद का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट तथा थाना क्षेत्र के लिए सहायक की नियुक्ति की गयी है। उन्होने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व विरेन्द्र कुमार गुप्ता, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ मिश्र को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार उप जिला मजिस्ट्रेट सदर अमृतलाल बिन्द, खण्ड विकास अधिकारी पल्हनी दुर्गेश कुमार मिश्रा, उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज अयोध्या प्रसाद मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी मेंहनगर पूर्णमासी प्रसाद, उप जिला मजिस्ट्रेट मेंहनगर बाबूलाल, उप जिला मजिस्ट्रेट फूलपुर डा0 अशोक कुमार सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट मार्टिनगंज छेदी लाल सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट निजामाबाद अनिल कुमार सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट सगड़ी चन्द्र प्रकाश सरोज, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट बूढ़नपुर राम गोपाल सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उन्होने बताया कि समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक की तैनाती अपने उप खण्ड में करना सुनिश्चित करें तथा लेखपालों को अपने मण्डल में उपस्थित रहकर ईद के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित करना सुनिश्चित करें। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी अपने सहायक चकबन्दी अधिकारी की भी तैनाती करेगें तथा खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत की तैनाती अपने विकास खण्ड के संवेदनशील स्थल पर करेगें। और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने ग्राम पंचायत में उपस्थित रह कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित करें। तथा जिला पूर्ति अधिकारी को भी निर्देशित करते हुए कहा कि अपूर्ति निरीक्षकों की डयूटी अपने स्तर से लगाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि ईद के पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में अपने तैनाती क्षेत्र के आवश्यकता, परिस्थितियों, संवेदनशीलता, साम्प्रदायिक, जातिगत समस्याओं को देखते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ईद पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि छोटी से छोटी समस्याओं के संज्ञान में आने पर उसे तत्काल जोनल मजिस्ट्रेट/सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर सर्तक दृष्टि रखते हुए त्वरित निदान करा कर त्यौहार सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होेने बताया कि ईद पर्व के अवकाश के दिनों में कोई अधिकारी/कर्मचारी बिना मेरी पूर्व अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment