.

आपसी सद्भाव, भाईचारगी व हर्षोल्लास के साथ जनपद में मनाई जा रही है ईद


आजमगढ़: ईद-उल-फितर का पर्व गुरूवार को जिले में अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों में आपसी सद्भाव, भाईचारगी व हर्षोल्लास साफ दिखाई दिया। प्रमुख ईदगाहों व मस्जिदों में प्रातःकाल मुस्लिम बन्धुओं ने ईद की नमाज अता की। इसके बाद एक-दूसरे से गल मिल ईद की बधाइयां दी। इसके साथ ही गले-मिलने और दावतों का दौर शुरू हुआ हो गया। हर तरफ ईद की सेवईं आपसी रिश्तों में मिठास घोलती नजर आयी। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के शख्त इंतजाम किये थे। नगर के बदरका मोहल्ला स्थित ईदगाह पर जिले से लेकर मंडल तक के अधिकारी नजर आये। वहीं कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, राज्यमंत्री वसीम अहमद, विधायक आलमबदी, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, नपा अध्यक्ष इन्दिरा जायसवाल आदि भी ईदगाह पहुंचे और लोगों को ईद की बाधाई दी। दूसरी तरफ दलालघाट, जमातुर्रसाद, बदरका सिया मस्जिद, सीताराम स्थित इमामबाड़ा, सिधारी स्थित मस्जिद सहित पूरे जनपद में ईद की नमाज अता करने के बाद मुस्लिम भाई एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दिये। वहीं तरह-तरह के बने पकवानों का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। त्योहार को लेकर छोटे बच्चों में कुछ ज्यादा ही उत्साह दिखा। ईदगाह के पास लगे मेले का बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। इसके बाद अपने घर पहुंचे। बच्चों में अपने नन्हे दोस्तों के घर पहुंचने की उत्सुकता भी दिख रही थी। ईदगाह के पास तमाम राजनितिक दलों के नेताओं और अधिकारीयों ने लोगों से गले मिल बधाई दी । ईद पर लोगों ने सेवइयों से घर पहुंचने वालों का स्वागत कर रहे थे। यही हाल जिले के ग्रामीण क्षेत्र बिंद्रा बाजार, फूलपुर, सरायमीर, निजामाबाद, मेंहनगर, रानी की सराय, जीयनपुर, मुबारकपुर, जहानागंज आदि स्थानों पर देखा गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment