आजमगढ़: जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए मार्ग दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत हो गयी जबकि बाप-बेटे समेत 4 लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के बददोपुर गांव के पास दो बाइको की आमने-सामने टक्कर में नगर से बेटे के साथ दवा लेकर जा रही मुन्नी बानों गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि मुन्नी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसी क्रम में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र असपतपुर गांव के पास बुधवार की शाम बाइक की चपेट में आकर घायल हुए मु. सलीम (13) पुत्र शाहिद को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल किशोर की गुरुवार की दोपहर मौत हो गई । वहीँ बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर बाजार के पास एक वृद्ध को बचाने के टक्कर में आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी के अनुसार ठेकमा बाजार से रामजनम व पिता भोला गुप्ता आटो से घर लौट रहे थे कि सडक पर अचानक एक वृद्ध सामने आ गया। बताया गया है कि वृद्ध को बचाने के प्रयास में आटो अनियंत्रित होकर पलट गया और बाप बेटे गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये लेकिन वहां चिकित्सकों की अनुपस्थिति के चलते दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसीक्रम में गुरूवार की देर शाम मुजपफ्पुर के पास रोडवेज बस व बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनो युवको की हालत नाजुक व अचेत होने की दशा में नाम व पता नही चल सका था।
Blogger Comment
Facebook Comment