आजमगढ़। पुरे जनपद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को पुरे अकीदत अदबों एहतराम के साथ 30 रोजा रखकर ईद उल फित्र की नमाज अदा की और देश प्रदेश में अमनो अमान व शान्ति के लिए हाथ उठाकर दुआएं मांगी । मुबारकपुर में ईद को सकुशल संपन्न कराने के केलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मुबारकपुर आस पास में कुल 28 ईदगाहों व मस्जिदों में भारी सुरक्षा के बीच नमाज अदा की गयी। सीओ सदर योगेन्द्र सिंह, मुबारकपुर कोतवाल संतलाल यादव व अन्य अधिकारी फोर्स लेकर चक्र मरण करते रहे। पुलिस के साथ ही जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व्यवस्था की कमान सँभालते नजर आये। ईद के दिन सुबह 6 .30 से 9 बजे तक ईदगाहों एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी। मुस्लिम समुदाय ने पूरे 30 रोजे रख रख कर इनाम के तौर पर ईद की नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया । मुबारकपुर में पहली नमाज ईद पूरा दुल्हन, ईदगाह में 6 बजकर 30 मिनट पर व हैदराबाद में 7 बजे हुयी । सब से बाद साढ़े आठ बजे अशर्फिया अरबी कालेज में नमाज हुई। राजा मुबारक शाह जामा मस्जिद , अलीनगर ईदगाह, पूरा रानी, समोधि ईदगाह, कटरा मस्जिद, बेलवरिया जामा मस्जिद, नूरानी मस्जिद समेत इस तरह कुल 28 ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज सम्पन हो गयी। ईद की बधाई देने ईदगाह पहुंचे राजनितिक दलों में सपा उम्मीदवार व राज्यमंत्री रामदर्शन यादव, पूर्व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुस्लिम समुदाय को बधाई दी। दोनों नेताओं ने पुरे दिन क्षेत्र में घूम-घूम कर बधाई देते रहे और नेताओं ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों को बधाई दी। साथ ही महाप्रधान वीरेंद्र यादव, प्रधान अमर चन्द यादव, छात्र नेता कमलाकांत यादव, हरेन्द्र यादव आदि नेताओं ने भी बधाई देते रहे। ईद को लेकर बूढ़े, बच्चे व महिलाओं के साथ ही सभी में भारी उत्साह देखने को मिला लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई भी देते रहे साथ ही शुभचिंतकों , मित्रों एवं रिश्तेदारों के यहां पहुंचकर सेवीईया व शाही टुकड़ों का आनंद लेते रहे । हिन्दू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों के घर पहुंचकर ईद की बधाई दी व सेवई का लुत्फ लिया और भाई चारगी का सबूत दिया । सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अयाज अहमद खान, महाप्रधान मो जियाउल्लाह अंसारी, सपा नेता हाजी अब्दुल मुक्तदीर् अंसारी पल्लू हाजी और बुनकर नेता इफ़्तेखार अहमद मुनीब ने सभी लोगों को ईद की बधाई दी ।
Blogger Comment
Facebook Comment