आजमगढ़ : शनिवार की सुबह तेज बरसात के दौरान दीवार ढहने से मलबे में दब कर ननिहाल आए एक बालक की मौत हो गयी। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के पाकड़पुर गोधना गांव निवासी मिथुन (7) व प्रिंस (9) पुत्रगण वीरेंद्र विद्यालय बंद होने के कारण गर्मी की छुट्टी में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर पिपरी गांव अपने ननिहाल आए थे। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे तेज बरसात के दौरान दोनों भाई गांव के ही सुनील (12) पुत्र नंदलाल के साथ बैठे थे कि तभी अचानक घर की दीवार गिर गयी और तीनों मलबे में दब गये। यह देख ग्रामीणों दौड़े और मलबा हटाकट किसी तरह तीनों को बाहर निकाला जिसमे मिथुन की मौत हो गयी जबकि प्रिंस और सुनील गम्भीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment