.

रेलवे स्टेशन से हर्रा की चुंगी तक सड़क का सौदर्यीकरण एवं चैड़ीकरण हो रहा है - जिलाधिकारी

आज़मगढ़ 02 जुलाई 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा आज शहर के महत्वपूर्ण चैराहो/तिराहों का अचैक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि रेलवे स्टेशन से हर्रा की चुंगी तक सड़क का सौदर्यीकरण एवं चैड़ीकरण का कार्य हो रहा है। उन्होने का कि इस सड़क के बन जाने सके जाम की समस्या खत्म हा जायेगी। जाम की समस्या का खत्म करने के लिए शहर के चैराहो/तिराहो का सौन्दर्यीकरण चैड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। शहर की सड़के ऐसी बनायी जायेगी कि किसी भी चैराहे/तिराहे पर जाम न होने पाये। उन्होने जनपद वासियों तथा व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि शहर को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने में सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होने ने निरीक्षण पाया कि सड़को के चैड़ीकरण एवं सौदर्यीकरण में बाधक बने विद्युत पोल और पेड़ो को हटाने के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत व डी.एफ.ओ को निर्देशित करते हुए कहा कि इन्हें तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। यदि किसी प्रकार की कोई बाधा आती है तो तत्काल अवगत कराये। शहर के चैराहो/तिराहों तथा सड़को के किनारे कुछ दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण किया गया है तथा कही-कही ठेला लगाकर जाम की समस्या पैदा की जाती है। इस पर उपजिलाधिकारी सदर अमृतलाल बिन्द को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिक्रमण कारी स्वयं अतिक्रमण हटा दे, यदि नही हटाते हैं तो अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि हर हाल में शहर को स्वच्छ-सुन्दर बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहेगा कि शहर को सुन्दर स्वच्छ और जाम से मुक्ति मिले। उन्होने कहा कि शहर मे जाम न लगे इसके लिए शहर की सड़को पर जगह-जगह डिवाइडर भी बनाए जा रहे है। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि अवागमन में बाधक बने हुए विद्युत पोलो और ट्रान्सफार्मरों को सड़क के किनारे जल्दी से जल्दी स्थापित करने के लिए निर्देश दिया। अधिशासी अभि0 पी.डब्लू.डी. को निर्देशित किया कि सड़क कि चैड़ीकरण के बाद फुट पाथ भी बनाये ताकि पैदल चलने वालों को किसी प्रकार भी असुविधा न होने पाये। जिलाधिकारी ने जनपद से अपील किया है कि शहर को स्वच्छ, सुन्दर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने अवैध कब्जेदारो से कहा कि स्वयं अपनी दुकानो को कही और ले जा कर शिफ्ट कर लें। यदि नही दुकानो को हटायेगें तो जिला प्रशासन द्वारा हटाया जायेगा। हर हाल में शहर को सुन्दर बनाया जायेगा।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा आज पहाड़पुर तिराहा, मुकेरीगंज चैराहा, जिला अस्पताल के सामने अत्क्रिमण हटान,े हाफिसपुर चैराहा, हुसेनगंज, छतवारा तथा इटौरा तिराहे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़को/तिराहा, चैराहा के चैड़ीकरण, सदृढ़ीकरण, सौदर्यीकरण में बाधक बने अवैध कब्जेदारों को हटाने, विद्युत पोलों को हटाने तथा पेड़ों को काटने के निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, उपजिलाधिकारी सदर अमृत लाल बिन्द, अधी0अधिकारी नगरपालिका ओम प्रकाश, अधि0 अभियन्ताा विद्युत धीरज सिन्हा, अधि0 अभि0 पी.डब्लू.डी. मो0 आरीफ, डी.एफ.ओ. एस.एन मिश्रा सहित नगरपालिका के लाल बहादुर यादव उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment