आजमगढ़: आजमगढ़-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार ट्रक में घुस गयी। जिससे कार पर सवार पांच लोग घायल हो गये। इस दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे लगभग चार घंटों तक जाम रहा। मिली जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के अदरसपुर (आवंक) ग्राम निवासी रघुवीर चैहान के रिश्तेदार की पुत्री करिश्मा (18) की तबियत कुछ समय से खराब चल रही है। उसका उपचार कराने बाद के बाद उसे फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के करीमपुर गांव उसके घर कार से छोड़ने जा रहे थे। कार में रघुवीर चैहान (50) व भागवत चैहान (45) पुत्रगण दसई, इंद्रकला (45) पत्नी रघुवीर, करिश्मा व चालक मुकेश चैहान (40) पुत्र तिलकू सवार थे। कार जैसे ही निजामाबाद थाना क्षेत्र के असीलपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई और कार ट्रक के नीचे जा घुसी। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक नीचे फंसी कार के साथ सड़क किनारे खाई में चला गया। कार में फंसे घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन चालक कार में ही फंसा रहा। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को ऊपर उठाकर वाहन में फंसे चालक मुकेश को बाहर निकालकर और जिला अस्पताल भेजा। इस दुर्घटना के बाद लखनऊ-आजमगढ़ मार्ग लगभग चार घंटे तक जाम रहा और वहां अफरा-तफरी मची रही।
Blogger Comment
Facebook Comment