बोंगरिया/तरंवा/आजमगढ़। तरवां क्षेत्र के बेलहाडीह ग्राम में मृतक कमलेश राम सफाई कर्मी के परिवार को 1 लाख 6 हजार रू0 का चेक तरवां ब्लाक के सफाई कमीर्यों द्वारा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कमलेश राम पुत्र किशोरी राम ग्राम बेलहाडीह थाना तरवां आजमगढ़ तरवां ब्लाक में सराय त्रिलोचन गॉव में सफाई कर्मी का कार्य्र कर रहा था। 15 मई को कार्य स्थल पर ही बीमार हुए और घर जाते ही रास्ते में ही हार्ट अटैक से मृत्य हो गई । यह तीन भाइयों में सबसे बडे़ थे। परिवार के लोगो द्वारा अंतिम संस्कार किया गया जिसमें सफाई कमीर्यों द्वारा 5 हजार रू0 का सहयोग किया। सफाई कर्मी ब्लाक अध्यक्ष तरवां दवेश यादव के नेतृत्व में प्रति सफाई कर्मी से 600 रू0 कि मांग किया। तरवां ब्लाक के 165 सफाई कमीर्यों के सहयोग से 1 लाख 6 हजार रू0 चन्दा के रूप में इकटठा करके मृतक कि पत्नी उर्मिला देवी को काशी गोमती ग्रामीण बैक का चेक दिया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष तरवां दवेश यादव बताया कि हम सभी सफाई कर्मी मिलकर इनका सहयोग हमेशा सहयोग करते रहेगे डियूटी के दौरान किसी भी सफाई कर्मी मृत्यु होती है। तो हम लोग हमेशा सहयोग करेगे। वही सफाई कर्मिर्यो के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि बूँद - बूँद से तलाब होता है और सौ की लाठी एक का बोझ के कहावत पर यह कार्य किया गया है। यह जिला सफाई कर्मियों के सहयोग में सबसे अधिक 1 लाख 6 हजार रू0 का अबतक यह राशि है। वही मृतक के परिवार ने सभी सफाई कमीर्यों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया । इस अवसर मृत्युन्जय , अवधेश, रामप्रताप, नन्दलाल, साधु, जगजीवन, अशोक कुकार, आर0पी0, रमानन्द, चन्द्रशेखर, देवेन्द्र कुमार, जंगबहादुर, गुड्डू आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment